Coronavirus News Indore: अभी जगह नहीं है, दूसरे श्मशान में ले जाओ
Coronavirus News Indore: श्मशान में जितने लोग मौजूद नहीं थे, उससे ज्यादा चिताएं जल रही थी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 20 Apr 2021 08:55:56 PM (IST)
Updated Date: Tue, 20 Apr 2021 08:55:56 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Coronavirus News Indore। महामारी के कारण श्मशानघाटों में भी व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही हैं। मेघदूत नगर मुक्तिधाम में मंगलवार को 25 से ज्यादा शवयात्राएं पहुंची और ज्यादातर की अंत्येष्टी जमीन पर ही गई। एक दिन पहले यहां कोविड के शव की अंत्येष्टी के लिए स्वजन मुक्तिधाम में पहुंचे थे तो उन्हें अंत्येष्टी दूसरे श्मशान में करने को कहा गया था। मेघदूत नगर मुक्तिधाम में रात को भी शव आ रहे हैं। ऐसे में यहां नगर निगम द्वारा हेलोजन की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को एक शवयात्रा में शामिल होने के लिए मेघदूत नगर मुक्तिधाम पहुंचे इंजीनियर अतुल सेठ ने बताया कि वहां का नजारा भयावह था। परिसर में चारों तरफ चिताएं जल रही थी। श्मशान में जितने लोग मौजूद नहीं थे, उससे ज्यादा चिताएं जल रही थी।
20 दिन में 300 से ज्यादा शव पहुंचे
मालवा मिल मुक्तिधाम में 20 दिन में 300 से ज्यादा शव पहुंच चुके हैं। यहां भी प्लेटफार्म के अलावा परिसर में ही चिताएं जलाई जा रही है। इस श्मशान में कोविड शव भी अंत्येष्टी के लिए आ रहे हैं। इस कारण परिसर में संक्रमण का खतरा अकसर रहता है। मुक्तिधाम के सामने सघन बस्ती भी है। रहवासियों ने बताया कि रोज 25 से ज्यादा शवयात्राएं पहुंच रही हैं। नगर निगम को प्रतिदिन मुक्तिधाम में सैनिटाइजेशन कराना चाहिए।
लगभग यही स्थिति शहर के प्रत्येक श्मशान की है। हालात यह हो गए हैं कि अंतिम संस्कार करने के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और बाहर लाशों की कतारें लग रही हैं। कई जगहों पर अपने स्वजनों के अंतिम संस्कार करने के लिए टोकन दिए जा रहे हैं।