Hello Doctor Indore: मधुमेह की समस्या और समाधान पर मार्गदर्शन देंगे डॉ. धर्मेंद्र झंवर
Hello Doctor Indore: नईदुनिया के साप्ताहिक कार्यक्रम 'हेलो डॉक्टर' में गुरुवार दोपहर दो से तीन बजे के बीच रहेंगे उपलब्ध।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 27 Jan 2021 04:07:29 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Jan 2021 04:08:08 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Hello Doctor Indore। बदलती लाइफ स्टाइल के चलते किसी समय इक्का-दुक्का लोगों में पाई जाने वाली मधुमेह की बीमारी अब आम हो चली है। घर-घर में इसके मरीज देखने को मिल रहे हैं। शायद ही कोई घर होगा यहां इसका कोई मरीज न हो। किसी समय 50 से अधिक उम्र वालों की माने जाने वाली इस बीमारी का शिकार अब युवाओं के साथ-साथ बच्चे भी हो रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक माता-पिता के मधुमेह से पीड़ित होने पर उनके बच्चों को इस बीमारी के होने की आशंका ज्यादा रहती है।
यह बीमारी ऐसी है कि इसके लक्षण आसानी से पहचान में नहीं आते। ऐसे में जरूरत है कि समय रहते इसे पहचाना जाए। समय रहते इलाज शुरू किया जाए और डॉक्टरी सलाह का पालन करते हुए दिनचर्या में परिवर्तन कर लिया जाए तो सालों साल मधुमेह के साथ जिंदगी बिताई जा सकती है। मधुमेह को लेकर एक आम आदमी के जेहन में कई सवाल होते हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि ऐसे कौन से लक्षण हैं जिनसे एक आम व्यक्ति पहचान सके कि वह मधुमेह के चंगुल में फंस सकता है।
मधुमेह हो जाए तो लाइफ स्टाइल में क्या बदलाव करें कि बाकी कि जिंदगी बगैर किसी तनाव के बीते। लाइफ स्टाइल में क्या बदलाव करें कि यह बीमारी हो ही नहीं। ऐसे तमाम सवालों का जवाब इतना मुश्किल भी नहीं जितना समझा जाता है। पाठकों की इसी समस्या का समाधान लेकर आ रहा है नईदुनिया का साप्ताहिक कार्यक्रम 'हेलो डॉक्टर'। इस बार पाठकों को 'मधुमेह : समस्या और समाधान' विषय पर नईदुनिया कार्यालय में होंगे मधुमेह विशेषज्ञ और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.धर्मेंद्र झंवर। पाठक नईदुनिया कार्यालय के नंबर 0731-4711121 पर गुरुवार दोपहर दो से तीन बजे के बीच फोन लगाकर सीधे डॉ.झंवर से अपने सवाल पूछ सकते हैं।