भारी बारिश के चलते जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस डायवर्ट किए हुए रूट से चलेगी, चेक कर लें स्टेटस
इस वजह से 7 अगस्त को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर होते हुए चलेगी।
Publish Date: Wed, 07 Aug 2024 11:55:12 AM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Aug 2024 03:57:01 PM (IST)
जोधपुर इंदौर एक्सप्रेसनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। जोधपुर मंडल में भारी बारिश होने के कारण रेलवे ट्रेक पर जल भराव की समस्या सामने आ रही है। इस वजह से 7 अगस्त को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर होते हुए चलेगी।
इंदौर जोधपुर जाने वाली ट्रेन 12465 RANTHAMBHORE EXP इंदौर से 06:00:00 बजे निकलती है और 22:00:00 बजे जोधपुर पहुंचती है। दोनों शहर 911 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
ट्रेन 12466 का नाम इंटरसिटी एक्सप्रेस है। यह ट्रेन जोधपुर से पहले दिन सुबह 06:10 बजे रवाना होती है और पहले दिन रात 22:40 बजे इंदौर पहुंचती है।
जोधपुर से इंदौर तक बस टिकट की न्यूनतम कीमत INR 750.00 है। ट्रेन द्वारा जोधपुर से इंदौर तक की दूरी 737 किलोमीटर है।
![naidunia_image]()