एमआर-10 ब्रिज से मुमताजबाग
05 किमी लंबा है यह हिस्सा
225 करोड़ रुपये किए जा रहे हैं खर्च
10 से 15 दिन लगेंगे मैदानी काम शुरू होने में
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में मेट्रो ट्रेन रूट का रुका काम फिर शुरू होगा। लॉकडाउन के कारण मार्च से यह काम ठप था। अब मेट्रो कंपनी के आग्रह पर जिला प्रशासन ने दोबारा काम शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही नगर निगम ने मेट्रो कंपनी को कॉरिडोर निर्माण में बाधक 47 और पेड़ काटने की अनुमति दे दी है। हालांकि अभी एकदम से सारे काम शुरू नहीं होंगे क्योंकि कांट्रैक्टर कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को मशीनरी और मजदूरों का इंतजाम करना होगा। अधिकारियों का कहना है कि अनुमति मिलने के बावजूद मैदानी काम शुरू होने में 10 से 15 दिन लग सकते हैं।
पहले दौर में मेट्रो कंपनी इंदौर में एमआर-10 ब्रिज से विजय नगर चौराहा, रेडीसन चौराहा होते हुए खजराना चौराहे से पहले मुमताज बाग कॉलोनी तक मेट्रो लाइन बना रही है। हालांकि अब तक मिट्टी परीक्षण जैसे काम ही हो रहे हैं और कहीं भी मेट्रो के पिलर नहीं खड़े हुए हैं। इंदौर का मेट्रो प्रोजेक्ट 33 किलोमीटर लंबा है जिसमें से यह हिस्सा लगभग पांच किमी लंबा है। एमआर-10 ब्रिज से मुमताज बाग तक का मेट्रो कॉरिडोर बनाने में 225 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह काम 2019 में शुरू किया गया था। उम्मीद थी कि डेढ़ साल में यह हिस्सा बन जाएगा, लेकिन बाधाएं नहीं हटने से काम अभी अधूरा है।
पहले 482 पेड़ काटने की थी अनुमति
इससे पहले कंपनी ने निगम से 482 पेड़ काटने की अनुमति मांगी थी जो दी चुकी है। निगम के उद्यान अधिकारी कैलाश जोशी ने बताया कि मेट्रो कंपनी ने 482 पेड़ों के बाद दूसरा सर्वे कर 47 अतिरिक्त पेड़ काटने की अनुमति मांगी थी। ये पेड़ एमआर-10 ब्रिज से मुमताज बाग कॉलोनी के बीच कहीं बीच में तो कहीं रोड साइड में हैं। इस तरह अब उक्त हिस्से में मेट्रो कॉरिडोर के लिए 529 पेड़ काटे जाएंगे।
ऑफिस खोलने की अनुमति भी दी जा चुकी है
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि मेट्रो कंपनी को काम शुरू करने के साथ ऑफिस खोलने की अनुमति भी दी जा चुकी है। बाधक पेड़ काटने का काम भी जल्द शुरू होगा। 10-15 दिन में कॉरिडोर निर्माण का मैदानी काम दिखने लगेगा।