गेज परिवर्तन कार्य जल्द पूरा करने के लिए सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
इंदौर। अजमेर से सिकंदराबाद रेल लाइन के बीच अभी महू से सनावद और आकोट से खंडवा का हिस्सा बनना ब
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 30 Aug 2020 05:52:21 PM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Aug 2020 05:52:21 PM (IST)
इंदौर। अजमेर से सिकंदराबाद रेल लाइन के बीच अभी महू से सनावद और आकोट से खंडवा का हिस्सा बनना बाकी है। महू-खंडवा-अकोला गेज परिवर्तन का कार्य धीमी गति से होने के कारण सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को महू से सनावद और आकोट से खंडवा के हिस्से में जल्द से जल्द काम पूरा करवाने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र सरकार ने आकोट से खंडवा के बीच अभयारण्य में से रेल लाइन ले जाने पर आपत्ति ली है, जबकि पूर्व में मीटर गेज लाइन इसी मार्ग से आती थी। महाराष्ट्र सेक्शन में इस परियोजना का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है। रेलवे उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाले मार्ग की दूरी कम करने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में निर्धारित मार्ग से ही परियोजना को निरंतर रखा जाए। इसके साथ महू से सनावद सेक्शन का कार्य भी तेज गति से शुरू हो ताकि परियोजना समय सीमा में पूरी हो सके।