नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। नाबालिग और महिला से रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम शनिवार को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंचा। अस्पताल में आसाराम ने हार्ट का ईको करवाया। जांच में दो धमनियों में ब्लाॅकेज निकला, जिस पर उन्हें डाॅक्टरों ने एंजियोप्लास्टी करवाने की सलाह दी है। इससे पहले भी उनकी एंजियोग्राफी हो चुकी है।
अस्पताल में डाॅक्टरों की पैनल ने ह्रदय, किडनी, लिवर, न्यूरोलाजी, मधुमेह, उच्चरक्तचाप आदि जांच की। डाॅक्टरों ने उसकी पुरानी बीमारियों का इतिहास भी देखा और उसे डाॅक्टर की निगरानी में रोजाना इलाज, आराम करने की सलाह दी। उसकी आयु 86 वर्ष है, ऐसे में उम्र के हिसाब से उन्हें कई शारीरिक समस्या भी है।
उसे थोड़ा चलने पर हांफने, अचानक चक्कर आने, सीने में दर्द, न्यूरो, किडनी आदि समस्या रहती है। डाॅक्टरों ने बताया कि वह रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल आया था। उम्र के हिसाब से उसे बीमारियां हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
इससे पहले भी वह अस्पताल में जांच के लिए आ चुका हैं। पहले जो दवाई दी थी, उनमें से कुछ दवाइयों को डाॅक्टरों ने बदल दिया है। उसके अस्पताल पहुंचने की जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में अनुयायी अस्पताल पहुंच गए।
इससे पहले आसाराम 19 फरवरी को भी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में उपचार के लिए आया था। तब उन्हें डाक्टरों ने तनाव मुक्त रहने की सलाह दी थी। साथ ही नमक की कमी भी भी बताई थी। बता दें कि कोर्ट की डबल बेंच ने आसाराम की जमानत अवधि 12 अगस्त तक बढ़ा दी थी। यह निर्णय आसाराम की खराब सेहत और इलाज की जरूरत को ध्यान में रखकर लिया।
आसाराम इलाज के लिए अस्पताल आए थे। डाक्टरों की पैनल ने उन्हें देखा और आवश्यक जांच लिखी गई है। उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
सुमित शुक्ला, अधीक्षक, सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल