नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राजा हत्याकांड की प्रमुख आरोपित सोनम रघुवंशी के कारण भाई गोविंद भी जांच की जद में आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच शुरू कर दी है। जांच का मुख्य आधार राज का मोबाइल है, जिसमें हवाला का लेनदेन और कोडवर्ड मिले हैं। उधर राजा रघुवंशी के भाई सचिन और विपिन ने आरोपित सोनम का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है।
लक्ष्मणपुरा (बाणगंगा) निवासी राज कुशवाह को ईस्ट खासी हिल्स (शिलांग) पुलिस ने अपराध शाखा के साथ पकड़ा था। जांच के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल में हवाला लेनदेन का पता चला। दस के नोट के फोटो भी मिले, जो कोडवर्ड के रूप में भेजे गए थे।
राज ने खुद स्वीकारा कि वह सोनम और गोविंद के साथ मिलकर हवाला के रुपयों का लेनदेन करता है। गोविंद का श्री बालाजी एक्टिरियो के नाम से प्लायवुड लेमिनेशन का कारोबार है। उसका मंगलसिटी माल में आफिस और लसूड़िया मौरी में गोदाम है।
जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा ने ईडी को हवाला और कैश लेनदेन का ब्योरा भेज दिया है। इसके बाद ईडी के अफसरों ने जानकारी मांग ली है। जितेंद्र रघुवंशी के खाते भी जांच के दायरे में आ गए हैं। जितेंद्र गोविंद का रिश्तेदार है।
सोनम उसके खातों से लेनदेन करती थी। शिलांग पुलिस ने गोविंद रघुवंशी को भी पूछताछ के लिए तलब कर लिया है। शुक्रवार को ईस्ट खासी हिल्स थाने से गोविंद को काल आया और कहा कि वह शिलांग पहुंचे।
राजा रघुवंशी के स्वजन सोनम की मां पर शक जाहिर कर चुके हैं। उनका आरोप है कि राज और सोनम के प्रेम प्रसंग की सोनम की मां को जानकारी थी। उसने इस बात को छिपाया है। रिश्ता तय करने पर सोनम धमकी दे चुकी थी। सोनम के पिता देवीसिंह भी कई बातों को छिपाते रहे हैं।
सगाई के बाद उन्होंने सब कर्मचारियों से मुलाकात करवाई, पर राज को कभी सामने नहीं लेकर आए। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद भी राज को कर्मचारी बताया, पर यह नहीं कहा कि वह राखी बंधवाता था। राज के स्वजन ने कहा कि गोविंद की कई बातों में विरोधाभास है। उन्होंने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की है। वह पूरा सच जानना चाहते हैं।