इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। फसल की हालत खराब होने से सीबीओटी सोयाबीन में मजबूती बनी हुई थी, लेकिन जैसे ही यूएसडीए ने अमेरिकी सोया फसल को अच्छी स्थिति में रेटिंग दी है, इससे बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। यूएसडीए को आगामी सप्लाई डिमांड रिपोर्ट में सोयाबीन उत्पादन अनुमान में कटौती की उम्मीद है।
कमजोर केएलसी और डालियान एक्सचेंज के कारण सोया तेल वायदा गिरावट के साथ बंद हुआ। मलेशिया में ऊंचे स्टॉक के चलते केएलसी में लगातार चौथे दिन गिरावट का दौर जारी है। केएलसी 51 अंक माइनस पर कारोबार करता देखा गया। हालांकि, सितंबर महीने के शुरुआत में कमजोर उत्पादन के चलते केएलसी में गिरावट सीमित बनी हुई थी।
सीबीओटी सोया तेल और डालियान एक्सचेंज में भी कमजोरी बनी हुई हैं, इसलिए केएलसी दबाव महसूस कर रहा है। वैश्विक बाजार में गिरावट और कमजोर मांग को देखते हुए भारतीय बाजार में खाद्य तेल को सपोर्ट नहीं मिल रहा है, जिससे सोया तेल की कीमतों में गिरावट जारी रही। इंदौर सोया तेल घटकर 900-905, पाम तेल इंदौर 905 रुपए प्रति दस किलो रह गया। मूंगफली तेल में सीमित पूछताछ रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए है।
मूंगफली तेल इंदौर 1750-1770, मुंबई मूंगफली तेल 1730, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 900-905, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 850-855, इंदौर पाम 905, मुंबई सोया रिफाइंड 915, मुंबई पाम तेल 841, राजकोट तेलिया 2760, गुजरात लूज 1750, कपास्या तेल इंदौर 835 रुपये।
अवी एग्रो 5025 बंसल मंडीदीप 5000 बैतूल 5150 धानुका सोया नीमच 5025 धीरेंद्र सोया 5035 दिव्य ज्योति 4975 हरिओम रिफाइनरी 4950 लाभांशी एग्रोटेक देवास 5000 आइडिया लक्ष्मी 4975 खंडवा आइल 5000 एमएस साल्वेक्स नीमच 5025 नीमच प्रोटीन 5025 पीथमपुर 5015 पतंजलि फूड 4950 प्रेस्टीज 5025 रामा फास्फेट धरमुपरी 5000 सांवरिया इटारसी 5075 सोनिका 5000 स्नेहिल सोया देवास 5025 सूर्या फूड मंदसौर 5050 अंबिका कालापीपल 5000 विप्पी सोया 5020 रुपये प्रति क्विंटल।
(60 किलो भरती) इंदौर 1850 देवास 1850, उज्जैन 1850, खंडवा 1825, बुरहानपुर 1825, अकोला 2750 रुपये।