
Edible Oil Price in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। टाइट सप्लाई के चलते सोया तेल में तेजी का वातावरण रहा। मांग भले ही सुस्त है लेकिन आयातित तेल के शिपमेंट में देरी से बंदरगाह का स्टॉक घटने लगा है। कांडला मुंद्रा पोर्ट पर सोया तेल का स्टॉक लगभग एक लाख टन बताया गया, जो नवंबर 2023 से आधे से भी कम है। कांडला सोया तेल 915 प्रतिरोध स्तर से ऊपर निकल गया है। इसलिए आगे भी तेजी जारी रहने की संभावना है।
कांडला सोया तेल के लिए यहां से 980 तक कोई बड़ा प्रतिरोध नहीं लग रहा है। जैसे ही मार्च के मध्य में सोया तेल की कमी की भरपाई होगी, कीमतें फिर से उच्च स्तर से गिरना शुरू होने की संभवाना है। काटन बाश और काटन रिफाइन पिछले दो सप्ताह में चार रुपये प्रति किलो तेज हुआ। सोया और पाम तेल की मजबूती से कपास के तेल को बढ़ने में मदद मिली है। कपास की फसल की घटती सप्लाई से आगे भी कपास्या तेल में मजबूती बनी रहेगी। सोया तेल में मजबूती और कच्चे माल की कमी से समर्थन मिलने पर तीन-चार रुपये प्रति किलो की तेजी और आ सकती है।
मिले-जुले फंडामेंटल होने के कारण केएलसीई में स्पष्ट दिशा का अभाव है। 1-25 फरवरी के बीच मलेशिया पाम तेल निर्यात 10 से 14 फीसदी कमजोर रहा। वहीं पाम तेल के उत्पादन में सुधार हुआ और अब एक से चार प्रतिशत की मामूली गिरावट रह गई। केएलसीई 61 अंक प्लस पर कारोबार करती देखी गई। कांडला पाम में 1.5 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। स्थानीय बाजार अंतरराष्ट्रीय बाजारों का अनुसरण नहीं कर रहे हैं और तंग आपूर्ति की रिपोर्ट पर तेजी बनी हुई है।
इंदौर में सोयाबीन तेल 10 रुपये बढ़कर 930-935, पाम तेल 930 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। मलेशिया में कम स्टाक और भारत के घटते आयात के कारण पाम तेल स्थिर में मजबूती बने रहने की संभावना है। मूंगफली तेल में भी लेवाली अच्छी रहने से भाव में सुधार रहा। मंडी सोयाबीन जूना 4200 से 4500, नया 3800-4400, सरसों निमाड़ी 5900-6000, रायडा 4100-4400 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।
लूज तेल के दाम - (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1510-1530, मुंबई मूंगफली तेल 1520, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 930-935, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 885-890, इंदौर पाम 930, मुंबई सोया रिफाइंड 920, सोया डीगम 850, मुंबई पाम तेल 864, राजकोट तेलिया 2380, गुजरात लूज 1475-1500, कपास्या तेल इंदौर 870 रुपये ।
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव - दिव्य ज्योति पचोर 4575, पीथमपुर 4600, सिंहल न्यूट्रिशन रतलाम 4635, लिंविग फूड्स शुजालपुर 4575, खंडवा आइल 4575, आइडिया 4590, सूर्या फूड 4620, धीरेंद्र सोया 4625, सांवरिया इटारसी 4500, प्रकाश पीथमपुर 4620, धानुका नीमच 4615, नीमच प्रोटीन 4625 रुपये।
कपास्या खली - (60 किलो भरती) इंदौर 1800, देवास 1800, उज्जैन 1800, खंडवा 1775, बुरहानपुर 1775, अकोला 2750 रुपये।