इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि NCC Camp Indore। एनसीसी इंदौर ग्रुप हेडक्वार्टर के 9एमपी बटालियन द्वारा आयोजित 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का आनलाइन कैम्प का आयोजन एसजीएसआइटीएस के सहयोग से किया गया। इस कैम्प में उत्तरप्रदेश सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ डायरेक्टरेट के कुल 250 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। कैंप की शुरुआत इंदौर ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट के संबोधन के साथ हुई।
इंदौर ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट एवं 9 एमपी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज अत्री के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें सभी कैडेट्स ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कैडेट्स ने अपने- अपने राज्य की संस्कृति, भाषा व धरोहरों पर कई सारी प्रस्तुतियां दी। इसमें कैडेट्स को एक- दूसरे के राज्य की सभ्यता एवं संस्कृति से परिचित हुए। कार्यक्रम में आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कैडेट्स को नेतृत्व कौशल, क्रिटिकल थिंकिंग, टाइम मैनेजमेंट, लैंगिक समानता आदि के विषय में शिक्षा दी गई।
साथ ही कैंप के दौरान क्विज और वाद- विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। आयोजन में एसोसिएट एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट डा. अविनाश यादव, लेफ्टिनेंट डा. मनीष जायसवाल, सेकंड आफिसर दिनेश कुमार और ब्रजेश रायपुरिया उपस्थित थे। एसजीएसआइटीएस संस्थान के निदेशक डा. आरके सक्सेना का कहना है कि हमारे कई इंजीनियरिंग के विद्यार्थी एनसीसी में हिस्सा लेते रहे हैं। नए विद्यार्थियों को भी इससे जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। एनसीसी से जुड़ने से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जाग्रत होती है और इस तरह के कार्यक्रम आगे भी कराते रहेंगे।
कैंप के दौरान सभी कार्यक्रमों का संचालन एनसीसी एसजीएसआइटीएस इंदौर की कैडेट अंजली राठौर और कैडेट विनम्र मिश्र ने किया।