
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Electricity Bill Indore । बिजली कंपनी के इंदौर शहर व इंदौर ग्रामीण के 68 और मालवा-निमाड़ क्षेत्र के सभी 434 बिजली बिल भुगतान केंद्र 19 नवंबर को अवकाश के दिन भी उपभोक्ता सुविधा के लिए खुले रहेंगे। यहां कार्यालयीन अवधि में कोई भी बिजली उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिल की राशि जमा कर सकता है।
इसके अलावा कैशलेस तरीके से घर बैठे भी बिजली बिलों का भुगतान किया जा सकता है। उपभोक्ता घर बैठे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पेटीएम, फोन पे, गुगल पे, अमेजोन आदि माध्यमों से भुगतान कर सकते है। कैशलेस भुगतान करने पर निम्नदाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल अधिकतम 20 रुपये तक और उच्चदाब उपभोक्ताओं को एक हजार तक की छूट दी जाती है। गौरतलब है कि इस समय पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी अपने बकाया बिलों की वसूली के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वह बड़े बकायादारों से वसूली के तहत संपत्ति व सामानों की कुर्की भी कर रही है।
पेंशनरों के लिए बिजली कंपनी ने की आसान व्यवस्था
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के आदेश पर पेंशनरों के जीवित प्रमाणीकरण के लिए बिजली कंपनी ने आसान व्यवस्था की है। मप्रपक्षेविविकं के संयुक्त सचिव संजय मालवीया ने बताया कि कंपनी के पोलोग्राउंड स्थित मुख्यालय के मुख्य अभियंता भवन के मीटिंग हाल में नवंबर अंत तक दो कर्मचारी आधार के माध्यम से रेटिना, या थंब इंप्रेशन आदि के लिए कार्यालयीन समय में उपलब्ध रहेंगे। पैर में तकलीफ होने पर बुजुर्गों की मदद के लिए मौके पर व्हील चेयर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। मालवीया ने बताया कि बिजली कंपनी 13 हजार पूर्व कर्मचारियों, अधिकारियों को पेंशन प्रदान करती है।