Solar Energy: स्टार्टअप पार्क की दीवारों से पैदा होगी बिजली, इमारत में लगेंगी पारदर्शी सौर थर्मल स्क्रीन
Solar Energy: सुपर कारिडोर की 21 एकड़ जमीन पर बनाए जाने वाले स्टार्टअप पार्क की डिजाइन तैयार की जा चुकी है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sun, 07 May 2023 10:03:38 AM (IST)
Updated Date: Sun, 07 May 2023 10:26:36 AM (IST)

Solar Energy: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सुपर कारिडोर पर आकार लेने वाला स्टार्टअप पार्क अपनी डिजाइन के लिए ही नहीं पहचाना जाएगा, सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए भी इसकी पहचान होगी। स्टार्टअप पार्क की दीवारों पर पारदर्शी सौर थर्मल स्क्रीन लगाने की योजना है, जो सूर्य की रोशनी से बिजली उत्पन्न करेगी। यह स्क्रीन उन दीवारों पर उपयोग की जाएगी, जहां सूर्य की रोशनी ज्यादा पड़ती है। अंदर बैठे लोग बाहर का नजरा आसानी से देख सकेंगे।
इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा सुपर कारिडोर की 21 एकड़ जमीन पर बनाए जाने वाले स्टार्टअप पार्क की डिजाइन तैयार की जा चुकी है। मलेशिया की वेरिटास कंपनी और इंदौर की फर्म ने मिलकर इसकी डिजाइन तैयार की है। प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने तीन माडल पेश किए गए थे। स्टार्टअप पार्क में 27 मंजिला जुड़वा इमारतें 87 मीटर ऊंची होंगी। इसमें तीन मंजिला तलघर भी रहेगा। इमारत की छत पर सोलर पैनल भी लगेगी, ताकि सूर्य के प्रकाश का उपयोग कर बिजली की आपूर्ति को कम किया जा सके। स्टार्टअप पार्क को बनाने में 450 करोड़ की राशि खर्च होगी। तीन साल में इसको पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
आंकड़ों के आईने में स्टार्टअप पार्क
- 87 मीटर होगी सुपर कारिडोर पर बनने वाले इस भवन की ऊंचाई
- 27 मंजिला होगी यह इमारत
- 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे इसके निर्माण पर
- 36 माह निर्माण पूरा करने का लक्ष्य
- तीन मंजिला रहेगा तलघर
सूर्य की दिशा के अनुसार लगेगी स्क्रीन
स्टार्टअप पार्क की ऊपरी दीवारें जहां सूर्य की रोशनी अधिक पड़ती है, वहां सौर थर्मल स्क्रीन को लगाया जाएगा। सूर्य पूर्व से निकलने के बाद पश्चिम में अस्त होता है। इसी दिशा की दीवारों पर थर्मल स्क्रीन लगेगी। इसके अनुसार ही डिजाइन तैयार की जा रही है। पारदर्शी स्क्रीन बाहर से देखने में कांच की दीवार की तरह दिखेगी।
मिलेंगी ये सुविधाएं
स्टार्टअप पार्क की बहुमंजिला इमारत में आधुनिकता की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। यहां बेसमेंट में तीन तल पार्किंग के लिए रहेंगे। इसमें अलग-अगल कार्यालयों के अलावा इंक्यूबेशन सेंटर, फाइव स्टार होटल, शोरूम, ब्रांडेड रिटेल आउटलेट, बैंक, एटीएम, इंटरटेनमेंट जोन, रेस्त्रां, कैफेटेरिया की सुविधाएं मिलेंगी। मेट्रो स्टेशन से स्टार्टअप पार्क को जोड़ा जाएगा, ताकि लोग आसानी से मेट्रो में यात्रा कर सकें।
पारदर्शी सौर थर्मल स्क्रीन को इमारत में स्थापित किया जाएगा ताकि सूर्य की रोशनी से उत्पन्न ऊर्जा का उपयोग किया जा सके। सूर्य की दिशा के अनुसार स्क्रीन लगाने की योजना तैयार की जा रही है।
- आरपी अहिरवार, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इंदौर विकास प्राधिकरण