अतिक्रमण पर आक्रमण : शौचालय में रखे हुए थे टमाटर, 12 हजार का स्पॉट फाइन
निगम की टीम ने न सिर्फ टमाटर हटवाए बल्कि व्यवसायी पर 12 हजार रुपये का स्पॉट फाइन भी लगाया। कार्रवाई राधेश्याम पाटीदार एंड कंपनी पर की गई। नगर निगम की टीम ने चोइथराम मंडी में अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की। दुकानदारों ने दुकान के आगे सामान जमा रखा था।
Publish Date: Wed, 18 Jun 2025 09:43:41 PM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Jun 2025 09:43:41 PM (IST)
शौचालय में रखे हुए थे टमाटरनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नगर निगम की टीम ने चोइथराम मंडी में अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की। दुकानदारों ने दुकान के आगे सामान जमा रखा था। एक टमाटर व्यवसायी शौचालय का उपयोग टमाटर रखने के लिए कर रहा था।
12 हजार रुपये का स्पॉट फाइन
निगम की टीम ने न सिर्फ टमाटर हटवाए बल्कि व्यवसायी पर 12 हजार रुपये का स्पॉट फाइन भी लगाया। कार्रवाई राधेश्याम पाटीदार एंड कंपनी पर की गई। इधर निगमायुक्त ने मंडी व्यापारियों के साथ मिलकर मंडी की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए योजना तैयार करने के लिए कहा है।
मंडी में सफाई एक बड़ा मुद्दा
चोइथराम मंडी में रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही रहती है। सुबह से शाम तक व्यापार होता है। मंडी में कई जगह व्यापारियों ने अवैध कब्जे भी कर रखे हैं। इसके चलते अक्सर व्यवस्था चरमरा जाती है। मंडी में सफाई एक बड़ा मुद्दा है। नगर निगम नियमित सफाई का दावा करता है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है।
सफाई के लिए विशेष योजना
अब नगर निगम मंडी की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष योजना बना रहा है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि हम व्यापारियों के साथ मिलकर मंडी की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में काम कर रहे हैं। मंडी में दुकानदारों से अपील की है कि वे कचरा कचरा वाहनों में ही डालें। नगर निगम स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से मंडी की सफाई कराने पर भी विचार कर रहा है।