
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Ek Ghar Ek Ped Indore। नगर निगम शहर में हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए आठ से 15 अगस्त तक हर घर, एक पेड़ अभियान शुरू कर रहा है। रविवार को अभियान की शुरुआत सुबह 8.30 बजे से बाणगंगा स्थित मानसिक अस्पताल प्रांगण में शुरू हुआ। बाणगंगा के बाद शांति पथ (लोखंडे पुल के पास) विधायक आकाश विजयवर्गीय, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व पार्षद दीपिका कमलेेश नाचन आदि मौजूद थे।

इस दौरान उपस्थितों द्वारा पौधेे लगाए गए। इसके अलावा शहर के विभिन्न रहवासी क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि और नागरिकों द्वारा भी पौधारोपण किया। निगमायुक्त ने बताया कि निगम अभियान के अंतर्गत आक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधे लगाएगा। ये पौधे हवा की गुणवत्ता सुधारने के साथ ग्रीन हाउस के दबाव को कम करने में भी मददगार होंगे। पौधारोपण ऐसे स्थानों पर होगा, जहां पौधे सुरक्षित रहें और उनकी देखभाल आसानी से हो सके। आयुक्त ने बताया कि अभियान में शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संगठनों के अलावा बाजार एसोसिएशन, व्यापारिक एसोसिएशन आदि भागीदारी कर रहे हैं।
अभियान के तहत निगम आम नागरिकों को पेड़-पौधे प्रदान करेगा। 15 अगस्त तक हर दिन अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे। निगमायुक्त ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे भी शहर में हवा की गुणवत्ता सुधारने में योगदान दें और एक पौधा जरूर लगाएं। पौधे लगाने के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है, जहां वे सुरक्षित रहें और उनकी देखभाल आसानी से हो सके। आयोजन में 56 दुकान एसोसिएशन, सराफा बाजार एसोसिएशन, बर्तन बाजार एसोसिएशन, कपड़ा बाजार एसोसिएशन, दाल-दलहन एसोसिशन के अलावा कई व्यापारी और रहवासी संघ सहभागिता करेंगे। नौ अगस्त को सरकारी कार्यालयों और जोनल आफिसों में पौधे लगाए जाएंगे।