Exam Special Train : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के द्वितीय चरण की प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्रों तक जाने-आने के लिए दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही हैं। इनमें एक जोड़ी ट्रेन इंदौर व अहमदाबाद के बीच और दूसरी जोड़ी ट्रेन रीवा व राजकोट के बीच चलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा।
रतलाम रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-इंदौर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09422) 14 जून को अहमदाबाद से सुबह 8.40 बजे चलकर दाहोद, रतलाम और उज्जैन होते हुए उसी दिन शाम 6.30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार इंदौर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09421) 17 जून को इंदौर से रात 11.30 बजे चलकर उज्जैन, रतलाम और दाहोद होते हुए 18 जून को सुबह 8.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर, सेकंड सीटिंग और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
रीवा-राजकोट ट्रेन का यह रहेगा समय - इसी तरह रीवा-राजकोट स्पेशल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 02194) 10 जून को रात 10.40 बजे रीवा से चलेगी। यह शुजालपुर, उज्जैन, नागदा और रतलाम होते हुए 11 जून को रात 12.45 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार राजकोट-रीवा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 02193) 12 जून को रात 11.03 बजे राजकोट से चलकर रतलाम, नागदा, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए 13 जून को रात 11.25 बजे रीवा पहुंचेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
आयुक्त ने कुएं-बावड़ी और स्टार्म वाटर लाइन का किया निरीक्षण
इंदौर। शहर में बरसात के पहले कुओं व बावड़ियों के साथ स्टार्म वाटर लाइन की सफाई की जा रही है। गुरुवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने एलआइजी क्षेत्र में दुबे का बगीचा का निरीक्षण किया। रहवासियों ने उन्हें बताया कि कुएं में सालभर पानी रहता है और वर्षा के दिनों में तो पानी ओवरफ्लो भी होता है। इस पर आयुक्त ने अफसरों को कुएं की सफाई करवाने के निर्देश दिए। बीआरटीएस व जंजीरवाला चौराहे के पास स्टार्म वाटर लाइन का चैंबर साफ न मिलने पर अधिकारियों को सफाई करवाने के निर्देश दिए।