नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। किसानों द्वारा आज एक हजार से अधिक ट्रैक्टर लेकर हातोद से इंदौर तक ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही। यह सिरपुर तालाब जाएगी और यहां से लाबरिया भेरू होते हुए किसान पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। उधर शहर की सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। किसानों की ट्रैक्टर रैली को सिरपुर से पहले नवादा पंथ में रोका गया है, किसान कलेक्टर कार्यालय जाने के लिए अड़े हुए हैं।
इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड कॉरिडोर को निरस्त करने और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। हातोद से किसान रैली के रूप में गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर चौराहा से नावदा पंथ होते हुए सिरपुर तालाब पहुंच रहे हैं। यहां सभी ट्रैक्टरों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हैं। यहां से किसान पैदल मार्च कर चंदन नगर चौराहा, लाबरिया भेरू और महूनाका होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। यहां प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड कॉरिडोर परियोजना से इंदौर की सांवेर और हातोद तहसीलों के करीब 20 गांव और उज्जैन जिले के आठ गांव प्रभावित हो रहे हैं। कुल 188 हेक्टेयर उपजाऊ जमीन इस सड़क में जाएगी। कहीं पूरी जमीन छिन रही है तो कहीं बीचोबीच से सड़क गुजरेगी, जिससे किसान सड़क का विरोध कर रहे है।