'मिस दीवा' में शहर की तीन मॉडल का सिलेक्शन
इंदौर। शहर के मॉडल को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 21 Aug 2015 04:00:40 AM (IST)
Updated Date: Fri, 21 Aug 2015 04:00:40 AM (IST)

-दिल्ली राउंड के लिए हुईं चयनित
इंदौर। शहर के मॉडल को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है। मिस इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा शहर और प्रदेश के मॉडल्स को 'मिस दीवा-2015' ऑडिशन के जरिए मौका दिया गया। ऑडिशन में 100 से ज्यादा मॉडल्स ने गुरुवार को हिस्सा लिया। इसमें रैंप वॉक से लेकर इंटरव्यू राउंड के बाद 4 मॉडल्स को दिल्ली राउंड के लिए सिलेक्ट किया गया। इनमें तीन शडर की हैं। अहमदाबाद,पुणे और बैंगलुरु जैसे शहरों के बाद मुंबई में आयोजित फाइनल राउंड में प्रतिभागियों को जाने का मौका मिलेगा।
इंडस्ट्री के टॉप एक्सपर्ट्स का साथ
इंदौर ऑडिशन के निर्णायक अंकिता लुल्ला ने कहा कि शहर की मॉडल्स के लिए मिस दीवा एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। जहां से आपको इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने का एक ऐसा जरिया मिलता है। निर्णायक नैन्सी सचदेव सूद ने कहा कि इंदौर में अब मॉडलिंग ऑडिशन में प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है, हालांकि मेट्रो सिटी की तुलना में अवेयरनेस की थोड़ी कमी है।
इंदौर से तीन मॉडल चयनित
इंदौर ऑडिशन से दिल्ली राउंड के लिए जोया मिर्जा (इंदौर), सिमरन खंडेलवाल (सांवेर), पूजा शर्मा (इंदौर) और प्रियल घोरे (बिलासपुर) को दिल्ली राउंड के लिए सिलेक्ट किया गया। जोया मिर्जा ने कहा कि छोटे शो में पहले काम करने का मौका मिला। सिमरन खंडेलवाल ने कहा कि मिस इंडिया के ऑडिशन में दूसरी बार मुझे मौका मिला है। पूजा शर्मा ने कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए मैंने ऑडिशन में जाने का सोचा और दिल्ली राउंड के लिए सिलेक्ट हो गई।