Illegal Colony Indore: मुख्यमंत्री को खाना खिलाकर अवैध कॉलोनी का रास्ता साफ किया
Illegal Colony Indore: कांग्रेस का स्थानीय भाजपा नेताओं पर आरोप।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 07 Jan 2021 04:54:12 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Jan 2021 04:54:12 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Illegal Colony Indore। बुधवार को इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भागीरथपुरा में एक महिला राधाबाई के घर खाना खाया था। कांग्रेस ने आरोप लगा दिया है कि दरअसल गरीब बताकर जिस महिला के घर मुख्यमंत्री को खाना खिलाया गया वह साढ़े उन्नीस बीघा जमीन की मालिक है। इस जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। स्थानीय भाजपा नेता जमीन के सौदे में लिप्त थे। रहवासियों ने कॉलोनी का काम रुकवाने के लिए शिकायत की थी। इस पर स्थानीय भाजपा नेता मुख्यमंत्री को ही राधाबाई के घर खाना खिलाने ले गए।
विधानसभा एक के भागीरथपुरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भोजन के लिए राधाबाई के घर पहुंचे थे। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेशसिंह यादव ने पत्रकार वार्ता में मामले में कुछ दस्तावेज जारी किए। यादव ने आरोप लगाया भागीरथपुरा के रहवासी 5 जनवरी को ही शिकायत लेकर सांसद से लेकर कलेक्टर तक पहुंचे थे। क्षेत्र में बगीचा नामक एक जगह जहां खेत व ग्रीन बेल्ट है उस पर अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत की गई है। ग्रीन बेल्ट पर रोड बनाने और प्लॉट बेचने के बाद रहवासियों ने मामले में लिखित शिकायत की थी। काम रुकवाया जा रहा था तो भाजपा नेता मुख्यमंत्री को जमीन का सौदा करने वाली महिला के यहां ले गए।
यादव के मुताबिक अनवर शाह नामक व्यक्ति जमीन खरीदकर कॉलोनी काट रहा है। जबकी इस सौदे को करवाने वाले क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता है। गुप्ता ही धोखे में रखकर मुख्यमंत्री को राधाबाई के घर ले गए। गरीब बताकर वहां सीएम से ऐलान भी करवा दिया कि किसी का घर नहीं तोड़ा जाएगा। दरअसल इन नेताओं को चिंता थी कि अवैध कॉलोनी क्षेत्र के रहवासियों की शिकायत के बाद तोड़ी जा सकती है। यादव ने गुरुवार को मामले में फोटो व दस्तावेजों के साथ कलेक्टर को शिकायत कर दी।