इंदौर के केट रोड पर केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हुआ है, जहां केट रोड पर केमिकल गोदाम में आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों का नाम ज्योति और रामकली बताया जा रहा है।
Publish Date: Sat, 01 Nov 2025 09:37:21 PM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Nov 2025 01:20:16 AM (IST)
इंदौर के केट रोड पर केमिकल गोदाम में आग लगी आग नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देव उठनी ग्यारस पर पूजा के लिए लगाए थे दीये नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: आरआर कैट रोड स्थित थिनर गोदाम में शनिवार शाम आग लग गई। हादसे में दो महिलाएं जिंदा जल गईं। बचाव अभियान में पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम लगानी पड़ी।
पुलिस ने क्या कहा
झुलसने के कारण गोदाम मालिक की हालत गंभीर है। डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी के अनुसार गोदाम भैयालाल मुकाती (राऊ) का है, जिसे सिंधी कालोनी निवासी सूरज वाधवानी को किराए पर दिया था। वाधवानी आइल पेंट बनाने वाली कंपनियों को थिनर की सप्लाई करता है। देव उठनी ग्यारस पर महिलाओं ने दीये लगाए, जिससे महिला की साड़ी में आग लग गई और पूरा गोदाम भभक उठा। जलने वाली महिलाओं की पहचान रामकली अहिरवार निवासी सागर और ज्योति मनोज नीम द्वारकापुरी के रूप में हुई है।