
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: दीपावली की रात शहर में सांवेर रोड स्थित दो फैक्ट्रियों सहित 19 स्थानों पर आग लगी। दो स्थान ऐसे भी रहे जहां फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से पहले ही रहवासियों ने आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली की रात सोमवार को सांवेर रोड सेक्टर एक स्थित ममता महाजन की फैक्ट्री में आग लग गई। एसआइ बलजीतसिंह हुड्डा ने बताया कि फैक्ट्री में प्लास्टिक का सेनेटरी सामान बनाया जाता है। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में केमिकल भी रखा हुआ था। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
इस फैक्ट्री से लगकर प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री भी थी। आग की ऊंची-ऊंची लपटे कई मीटर दूर से नजर आ रही थी। फायर ब्रिगेड ने यहां करीब एक लाख 15 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। सांवेर रोड सेक्टर ए में ही राहुल जैन की केवी इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री में आग लग गई। यहां प्लास्टिक के ड्रम, फोम इत्यादि जल गई। आग लगने की एक बड़ी घटना विदुर नगर में हुई। यहां ऑइल पेंट के गोदाम में आग लग गई।
एसआइ संतोष दुबे ने बताया कि यह गोदाम रहवासी क्षेत्र में है। छोटी-छोटी गलियों की वजह से दमकलों को मौके पर पहुंचने में दिक्कत हुई। गोदाम के शटर तोड़कर करीब एक लाख 35 हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। शहर में इसके अलावा भी अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटना हुई। कुछ जगह कचरे में आग लगने की सूचना भी मिली।
-तीन इमली क्षेत्र में पेड़ में आग लगने की सूचना मिली।
-उद्याोग नगर में बारदान फैक्ट्री में आग लगी। दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन इसके पहले ही आग पर काबू पाया जा चुका था।
-कुशवाह नगर में मकान में आग लगी, कोई जनहानि नहीं हुई।
-नवलखा क्षेत्र में भी एक मकान में आग लगने की सूचना मिली। कोई जनहानि नहीं हुई।
-सुभाष नगर सरकारी स्कूल में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
इसी तरह नंदलालपुरा सब्जी मंडी स्थित एक दुकान, बैराठी कालोनी, माणिकबाग, कुम्हारखाड़ी और सिंधु नगर में कार, संयोगितागंज पुलिस थाने के सामने एक दुकान, माणिकबाग ब्रिज के नीचे गुमटी में आग लगी। इसी तरह हरिजन कालोनी में लकड़ी के पीठा और सुभाष चौक पार्किंग में कचरे में आग लग गई। आग लगने की एक घटना बांगड़दा रोड स्थित रुकमणी नगर में हुई। यहां आटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 35 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया।