इंदौर। मालवा मिल क्षेत्र की दो दुकानों में मंगलवार रात आग लग गई। रात 10 बजे मालवा मिल सहकारी संस्था की जूते-चप्पल की दुकान में पहले आग लगी। जब दमकल पहुंची तो भीतर जाने के लिए जगह नहीं थी। मौके पर नगर निगम की जेसीबी को बुलवाया गया और शटर व उपर लगे टीन शेड हटाए और दो टैंकरों की मदद से आग बुझाई। इस बीच सहकारी संस्था के पदाधिकारी जेसीबी से दुकान तोड़ने का विरोध करने लगे। उनका कहना था कि मालवा मिल परिसर से दुकान के पीछे की तरफ जाकर भी दमकलों से आग बुझाई जा सकती थी, दुकान तोड़ने की जरुरत नहीं थी। इस बीच आग की लपटे पास की दुकान में भी नजर आने लगा। दमकलकर्मियों ने विरोध को दरकिनार कर जेसीबी से भीतर जाने का रास्ता बनाया और देर रात आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से लाखों रुपये के जूते-चप्पल जल गए।
अपर आयुक्त श्रीवास्तव को बिल्डिंग परमिशन का दायित्व
अपर आयुक्त एसके चैतन्य के इंदौर से तबादले के बाद निगमायुक्त ने मंगलवार को उनके विभाग दो अपर आयुक्तों को सौंपे हैं। बिल्डिंग परमिशन विभाग व अग्निशमन शाखा का दायित्व अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव को सौंपा है। वहीं अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर को रीजनल पार्क, ई-नगर पालिका,लोक सेवा गारंटी, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन शाखा और प्राणी संग्रहालय का दायित्व भी दिया है।
पेट्रोल-डीजल चुराने वालों ने मुखबिरी की शंका में पीटा
तलावली चांदा निवासी 32 वर्षीय राहुल पुत्र रमेश यादव ने सोमवार को लसूड़िया थाना में शिकायत की कि उसे मांगलिया इंद्रानगर के ओमप्रकाश, सोमनाथ की चाल के शंकर और अजय ने पीटा। राहुल ने बताया कि आरोपित ट्रकों व गाड़ियों से डीजल व पेट्रोल चुराते हैं। उन्हें शक है कि राहुल पुलिस की मुखबिरी करता है। इसी बात पर शनिवार रात तीनों आरोपित उसके घर में घुस गए और मारपीट की।