इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। नगर निगम द्वारा इंदौर वैक्सीनेशन पर आधारित ड्राइंग और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। वैक्सीनेशन ड्राइंग प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार अवि पंडित को मिला, जबकि वैक्सीनेशन स्लोगन प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार सुनील जायसवाल को मिला।
निगम द्वारा कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक महेंद्र हार्डिया और निगम केे अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। पहले विजेता को पुरस्कार में एलेक्सा स्पीकर दिया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार जयवर्द्धन रावत ने जीता। उन्हें उपहार में स्मार्ट वाच दी गई। ड्राइंग का ही तीसरा पुरस्कार कृति दुबे को मिला। उन्हें ब्ल्यूटूथ स्पीकर और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता के पहलेे विजेता सुनील ने घर परिवार और अपनों को मुझे बचाना है, मुझे आज ही वैक्सीन लगाना स्लोगन दिया था। उन्हें पुरस्कार में एलेक्सा स्पीकर दिया गया। दूसरा पुरस्कार असीम दुबे को स्मार्ट वाच के रूप में मिला। उन्होंने इंदौर देगा कोरोना को मात, जब होगा टीके का साथ स्लोगन दिया था। स्लोगन में तीसरा पुरस्कार अंकित मित्तल ने जीता। उन्हें उपहार में ब्ल्यूटूथ स्पीकर दिया गया। अंकित ने कोरोना का अंत, वैक्सीनेशन तुरंत स्लोगन दिया था।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर में स्थापित किए गए धन्वंतरि ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटरों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग सेंटरों पर नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से इंदौर वैक्सीनेशन ड्राइंग और इंदौर वैक्सीनेशन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।