इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। इंडियन इंस्टिट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी (इंदौर) के पांच विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा 36वें युवा वैज्ञानिक कांग्रेस पुरस्कार से सम्मानित किया, जिसमें इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले नितिन तिवारी, शिवम सिंह, निखिल कुमार और जयचंद्रन एस को पहला और मयंक कुमार सिंह को दूसरा स्थान मिला है। परिषद के सदस्यों के मुताबिक राज्य की युवा शोध प्रतिभाओं की पहचान करने और उनकी शोध योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए यंग साइंटिस्ट कांग्रेस का आयोजन होता है। 1984 से युवा वैज्ञानिक सम्मेलन शुरू हुआ है। परिषद ने 35 एम.पी. युवा वैज्ञानिक कांग्रेस पुरस्कार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया।
आइआइटी के कई विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट भेजे थे, जिसमें पांच को पुरस्कार मिला है। नितिन ने ये पुरस्कार सिविल इंजीनियरिंग में एमसीआइपी विधि का उपयोग किया है। इसके जरिए नितिन ने स्वदेशी जीवाणुओं के साथ फैलने वाली मिट्टी के सूक्ष्म-यांत्रिक प्रदर्शन मूल्यांकन में अध्ययन किया है। वहीं छात्र शिवम को पृथ्वी और वायुमंडलीय विज्ञान में वायुमंडलीय नदियों के स्पैट-टेम्पोरल वितरण और बड़े पैमाने पर जलवायु दोलनों पर शोध किया।
छात्र निखिल ने पर्यावरण विज्ञान विषय से जुड़ा प्रोजेक्ट बनाया, जिसमें भारत में जलवायु चर्म सीमाओं के संभावित आकलन: अतीत और भविष्य पर अध्ययन किया। जयचंद्रन एस. ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बेकार थर्मल एनर्जी हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए एनआईटीआई शेप मेमोरी एलॉय बिमॉर्फ ड्राइव के डिजाइन और विकास पर अध्ययन किया। मयंक ने लचीले सुपर कैपेसिटर के लिए एक उत्कृष्ट इलेक्ट्रोड सामग्री के रूप में सीओएस आर्किटेक्चर एमएक्सईएन पर प्रोजेक्ट बनाया।