नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Flats in Indore)। इंदौर शहर की जनसंख्या में बढ़ोतरी के साथ ही आवासीय आवश्यकताओं की मांग भी लगातार बढ़ रही है। शहर में प्रतिमाह करीब 15 हजार दस्तावेज पंजीकृत हो रहे हैं। शहर के मध्य लोगों के लिए सर्वसुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) बहुमंजिला इमारत बनाने जा रहा है।
यह इमारत आवासीय और व्यावसायिक होगी। यहां आमजन के लिए तीन और पांच बीएचके के फ्लैट निकाले जाएंगे। आइडीए योजना क्रमांक 136 में भूखंड क्रमांक सीएमआर-चार पर 15 मंजिला इमारत बनाएगा। दस हजार वर्गमीटर के भूखंड पर आधुनिक आवासीय सह वाणिज्यिक कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा।
एक दिन पहले हुई आईडीए संचालक मंडल की बैठक में 120 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि शहर में उच्च गुणवत्ता के आवास की मांग को देखते हुए प्राधिकरण योजना क्रमांक 136 में 15 मंजिला इमारत बनाएगा। इसके भूतल का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए होगा जबकि ऊपरी मंजिलों पर आवासीय प्रकोष्ठ बनाए जाएंगे। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।
आईडीए द्वारा चोइथराम मंडी के पास योजना क्रमांक 103 में निर्मित पलाश परिसर में आवासीय प्रकोष्ठ बेचे जा रहे हैं। यहां पर 98 प्रकोष्ठ दो और तीन बीएचके के बनाए गए हैं। इमारत में स्वीमिंग पूल, जिम, क्लब हाउस जैसी सुविधाएं प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही है।
स्कीम नंबर 136 में बनने वाली इमारत में आमजन को आधुनिक फ्लैट के साथ ही अन्य गतिविधियां मुहैया होंगी। लोगों की छोटी-बड़ी सभी जरूरतों को इमारत में समायोजित किया जाएगा। यहां सभागृह, योग केंद्र, जिम, स्विमिंग पूल और क्लब एक्टिविटी की सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी। बच्चों के खेलकूद के लिए भी अलग से सुविधाएं जुटाई जाएंगी। लोगों को पृथक-पृथक वाहनों की पार्किंग भी मिलेगी।