Indore Jodhpur Flight: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से राजस्थान के जोधपुर के लिए एक बार फिर से उड़ान शुरू हो जाएगी। संभवत अगले माह से यहां के लिए उड़ान शुरू होगी। मार्च के अंतिम सप्ताह से लागू हुए समर शेडयूल में यहां के लिए चलने वाली इंडिगो की उड़ान बंद हो गई थी। इससे दोनों शहरों के बीच सीधा कनेक्शन टूट गया था और लोगों को मजबूरन जयपुर या दिल्ली होकर जोधपुर जाना होता था, लेकिन अब एक बार फिर से यह उड़ान शुरू होगी। ट्रेवल एजेंटों के पास इस संबध में कंपनी की तरफ से जानकारी पहुंची है। अभी इंदौर से राजस्थान के दो शहराें जयपुर और किशनगढ़ के लिए उड़ानें है।
जानकारी के अनुसार समर शेडयूल के पहले तक इंदौर से जोधपुर के लिए उड़ान चलती थी। इंडिगो एयरलाइंस इसके लिए छोेटे विमान का उपयोग करती थी। इसे अच्छा प्रतिसाद भी मिलता था। लेकिन कंपनी ने अचानक इसे इस उड़ान को बंद कर दिया था। अब कंपनी दोबारा इसके लिए प्रयास कर रही है। ट्रेवल एजेंटों ने बताया कि जोधपुर में गर्मी अधिक पड़ने से गर्मी में वहां पर कम यात्री सफर करते है। यही हाल जयपुर के लिए भी है। वहां की उड़ानें भी कंपनी लगातार बंद चालू करती रहती है। लेकिन राजस्थान में कम बारिश होने से लोग फिर से इन शहरों में घूमने जाना पसंद करते है, इसलिए अब कंपनी इसे चालू कर सकती है। पहले ही तरह चार दिन ही इसका संचालन होगा।
एजेंटों के अनुसार कंपनी किसी भी रुट पर उड़ान शुरू करने के पहले हम लोगों से फीड बैक लेती है। हमने उन्हें बताया है कि इस सेक्टर पर सीधी उड़ान शुरू करने से फायदा होगा। किसी भी उड़ान में 70 प्रतिशत सीटें बुक होने पर उसे सफल माना जाता है। जोधपुर से कुछ अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होगी।