इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की मंगलवार रात तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे खंडवा रोड स्थित अपने ढाबे पर थे। बदमाशों ने उनकी पत्नी और बेटी को भी डंडों से पीटा और गहने उतरवा लिए। बदमाशों ने भले ही लूटपाट की, लेकिन पुलिस को आशंका है कि रंजिश के चलते उनकी हत्या की गई है क्योंकि बदमाशों ने जो भी लूटा था, वह पीछे ही फेंक कर भाग गए।
तेजाजी नगर थाना पुलिस के अनुसार 75 वर्षीय रमेश पिता हीरालाल साहू का खंडवा रोड पर करीब डेढ़ एकड़ का फार्म हाउस है। सड़क की तरफ वाले हिस्से में वे ढाबा संचालित करते हैं। उनके फार्म हाउस के पीछे गिरीश गुप्ता का फार्म हाउस है। बदमाश दूसरे फार्म हाउस का शेड तोड़कर साहू के फार्म हाउस में रात करीब 1 बजे घुसे थे। उनके हाथों में कट्टे थे। साहू बरामदे में सोए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी गीता देवी और दिव्यांग बेटी जया अलग कमरे में सोई हुई थीं। बदमाशों ने साहू के साथ मारपीट की। इस बीच पत्नी गीता देवी की नींद खुली। कमरे का दरवाजा खोलकर वह बाहर आने लगीं, तभी दरवाजे के पास खड़े एक बदमाश ने उन्हें वापस कमरे में धक्का दे दिया और दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद साहू के सीने में गोली मार दी। बदमाश फिर गीता देवी के कमरे में घुसे और आभूषण उतरवाकर घर का सामान अस्त-व्यस्त कर भाग गए। जो ज्वेलरी लूटी गई थी, वह घर के पीछे मिल गई है।
पुलिस को भटकाने के लिए लूट
थाना प्रभारी आरएन भदौरिया के अनुसार बदमाश हत्या के मकसद से आए थे। उनका लूट का इरादा नहीं था। लूट का सीन क्रिएट किया गया है जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके। तीनों बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था, लेकिन उनकी बोली स्थानीय ही लग रही थी। भागने के लिए भी उन्होंने पीछे का ही रास्ता चुना। ऐसा लगता है कि वे इलाके से भलीभांति परिचित हैं। फार्म हाउस पर साहू ने दो कुत्ते भी पाल रखे थे, लेकिन वारदात के दौरान कुत्ते भी नहीं भौंके, इसलिए हत्या में परिचितों का भी हाथ हो सकता है।