नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: मानपुर पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ (चकलोन) सांप की तस्करी करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक सांप जब्त किया है। मानपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि लेबड बाइपास रोड चिनार ग्रीन कालोनी गेट पास कुछ लोग रेड सैंड बोआ (चकलोन) को बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़े हैं।
पुलिस ने आरोपित नागुल अंजनेयुलु गौड़ निवासी 6-16 कोदूरुपाका तहसील बोईनपल्ले जिला करीमनगर तेलंगाना, चंद्रकांत नागरगोजे वर्तमान निवासी श्रीनगर कालोनी, थाना शिवाजी नगर जिला नांदेड महाराष्ट्र, भूरा उर्फ अब्दुल वाहिद कुरैशी निवासी आजाद नगर इंदौर और सुनील धोरात निवासी सनसिटी 2 बावडिया जिला देवास को पकड़ा। उनके बैग में रखे एक रेड सैंड बोआ सांप, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, इंच टेप, सिरिंज व पाइप जब्त किया।
इस मामले से पहले कुछ दिन पहले देहरादून में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय संरक्षित पशुओं के तस्कर गिरोह लाडवा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। तब पुलिस ने उनके पास से संरक्षित प्रजाति का एक जीवित सांप बरामद किया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस संरक्षित सांप की कीमत एक करोड़ के आसपास बताई जाती है। तांत्रिक क्रियाओं के लिए भारी कीमत पर बेचने के उद्देश्य से इस सांप की तस्करी की जा रही थी। खास बात यह है कि यह सांप दो मुंह वाला है। पुलिस ने आगे बताया था कि तस्कर यह सांप हरियाणा से लाए थे और बाद में देहरादून में ऊंचे दाम में बेचने वाले थे।