Coronavirus Update Indore: विजय नगर में चार, निपानिया, मीरापथ में मिले तीन-तीन मरीज
Coronavirus Update Indore: मरीजों की रिकवरी दर भी 98 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 05 Feb 2021 01:46:34 PM (IST)
Updated Date: Fri, 05 Feb 2021 01:46:34 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Coronavirus Update Indore। शहर में गुरुवार को 17 अलग-अलग इलाकों में संक्रमित मिले। मरीजों की भी लगातार कम हो रही है। शहर में रिकवरी की दर 98 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब तक 56 हजार 392 मरीज ठीक हो चुके है। बड़ी राहत की बात यह है कि करीब एक पखवाड़े से कोरोना की वजह से शहर में एक भी मौत नहीं हुई। कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या जो किसी समय पांच हजार के आस-पास थी अब तीन सौ के करीब पहुंच गई है।
गुरुवार को इंदौर में सबसे ज्यादा चार मरीज विजय नगर में मिले। इसके अलावा निपानिया और मीरा पथ इलाके में तीन-तीन, पंढरीनाथ, आनंद कॉलोनी, शालीमार टाउनशिप में दो-दो संक्रमित मिले। स्नेहलतागंज, सुखलिया, मनोरमागंज, नंदानगर, तुकोगंज, साधना नगर, नालंदा परिसर केसरबाग रोड, शांति निकेतन कॉलोनी, अक्षयदीप कॉलोनी, अमितेश नगर और प्रीमियम पार्क में एक-एक मरीज मिला है।
राहत की बात एक पखवाडे से मौत नहीं
शहर में कोरोना की वजह से अंतिम मौत 21 जनवरी को हुई थी। इसके बाद से शहर में इस बीमारी से कोई मौत नहीं हुई है। मौत का आंकड़ा 924 पर थमा हुआ है। मरीजों की रिकवरी दर भी 98 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। अब तक 7 लाख 89 हजार 682 सैंपलों की जांच हुई है। इनमें 57 हजार 647 मरीज संक्रमित पाए गए। इनमें से 56 हजार 392 मरीज कोरोना को हराकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। यानी रिकवरी दर 97.82 हो गई है। संक्रमण की दर भी लगातार कम हो रही है। किसी समय यह 20 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, लेकिन अब यह 7.3 प्रतिशत हो गई है। गुरुवार को 2488 सैंपलों की जांच में 28 संक्रमित मिले। यानी संक्रमण दर 1.1 प्रतिशत के लगभग रही।