
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Garba Dance Photos)। ज्यों-ज्यों नवरात्र के दिन बढ़ते जा रहे हैं त्यों-त्यों गरबे का रंग चढ़ता जा रहा है। नवरात्र के पांचवे दिन गरबे की रंगत में खुशहाली का प्रतीक हरा रंग घुलमिल गया। विजय नगर स्थित श्री गुजराती स्कूल परिसर में आयोजित ‘रासरंग एवं श्री गुजराती समाज की प्रस्तुति नईदुनिया रास उल्लास गरबा महोत्सव 2024’ सोमवार को हरियाली की छटा से सराबोर हो गया।
हरे रंग के परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागियों ने सृष्टि निर्माता मानी जाने वाली कुष्मांडा देवी की आराधना करते हुए गरबा किया। हरे रंग को जीवन, समृद्धि और हरियाली का प्रतीक माना जाता है, और इस गरबा महोत्सव में यह रंग और भी गहरा नजर आया।
पंडाल में गरबा खेलते प्रतिभागियों को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे सृष्टि में नई ऊर्जा और हरियाली का संचार हो गया हो। हर कदम पर भक्ति और उत्साह की लहर थी, जिसमें माता की कृपा और प्रकृति का संगम दिखाई दिया।
कार्यक्रम की खास बात रही 16 बच्चों की अनोखी प्रस्तुति, जिसमें उन्होंने ट्रैफिक के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। उनकी इस प्रस्तुति ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया।
इस अनोखे आयोजन ने नवरात्र के उत्सव को और भी खास बना दिया। नौ दिवसीय आयोजन में मंगलवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्यरूप से उपस्थित रहेंगे।
बेस्ट गरबा पुरुष ड्रेस
प्रथम — कुश ठक्कर
द्वितीय— तुषार गांधी
बेस्ट गरबा ड्रेस महिला
प्रथम —मानसी नवकारे
द्वितीय —झलक शर्मा
बेस्ट गरबा कपल
प्रियांश पारिख — कृतिका पारिख
बेस्ट गरबा पुरुष
प्रथम—जेनीश पांचाल
द्वितीय—मनीष तन्ना
बेस्ट गरबा महिला
प्रथम—विम्मी गोस्वामी
द्वितीय— समीक्षा पंड्या
बेस्ट किड्स
प्रथम —मानव बर्फीवाला
द्वितीय—विहा शाह
