नई उम्मीदें, नई खुशियाँ और नई सुबह लेकर एक नया साल दरवाज़े पर खड़ा है। नईदुनिया/ नवदुनिया के पाठकों के लिए नया साल शानदार उपहारों के संग तिगुनी खुशियाँ लेकर आया है। नए साल के लिए सभी पाठकों ने कई योजनाएँ बनाईं होंगी, कई सपने देखे होंगे। परंतु हमारा मानना है कि सपने सच करने के लिए अपनी किस्मत आज़माना भी ज़रूरी है। बस अब और इंतज़ार नहीं, क्योंकि आ गया है नईदुनिया/ नवदुनिया 'नववर्ष धमाका ऑफ़र 2017'- लाखों के हज़ारों उपहारों के साथ, करने आपके सपने साकार!
यह इनामी योजना मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के नईदुनिया / नवदुनिया के समस्त पाठकों के लिए है। यह योजना दिनांक 01 जनवरी 2017 को प्रथम कूपन के प्रकाशन के साथ प्रारंभ होगी। लकी ड्रॉ के लिए अगले तीन माह तक हर दिन कूपन प्रकाशित किए जाएँगे। लकी ड्रॉ में शामिल होने के लिए हर माह में से 20 कूपन पाठक को अखबार में प्रकाशित कूपन प्रपत्र पर चिपकाने होंगे। पाठकगण एक से अधिक प्रविष्टियां भेज सकते हैं। अत: एक पाठक अधिकतम 3 प्रविष्टियां भेजकर उपरोक्त योजना में शामिल हो सकता है पाठकों को इनामी कूपन को नईदुनिया / नवदुनिया में प्रकाशित कूपन प्रपत्र पर चिपका कर नईदुनिया / नवदुनिया कार्यालय पर भेजना होगा। पाठक अपना कूपन प्रपत्र डिजिटल माध्यम जैसे ई-मेल एवं व्हाटसप के मध्यम से भी भेज सकते हैं। यदि विजेता ने अपना कूपन प्रपत्र डिजिटल मध्यम के द्वारा भेजा तो पुरस्कार प्राप्ति के समय विजेता को कूपन प्रपत्र की मूल प्रति लानी होगी अन्यथा उनकी प्रविष्टी अमान्य हो जाएगी। पाठक अपने कूपन चिपके प्रपत्र साधारण डाक द्वारा अपने संस्करण के यहाँ दिए गए पते पर भी भेज सकते हैं।
एक ही तारीख के एक से अधिक कूपन होने की दशा में कूपन प्रपत्र रद्द कर दिया जाएगा। कूपन एवं कूपन प्रपत्र मूलरूप में होने चाहिए तथा किसी भी प्रकार की छायाप्रति स्वीकार नहीं की जाएगी। कूपन प्रपत्र के लिफाफे के ऊपर "नववर्ष धमाका ऑफर 2017" लिखना न भूलें। कूपन प्रपत्र नईदुनिया / नवदुनिया कार्यालय में योजना अवधि के दौरान प्राप्त हो जाने चाहिए। अधूरा, गलत भरा अथवा कटा-फटा हुआ कूपन प्रपत्र स्वीकार नहीं होगा। नईदुनिया/ नवदुनिया, कूपन प्रपत्र के डाक विलम्ब, पारगमन के दौरान या कूपन कलेक्शन के गुम होने या क्षत-विक्षत होने के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।
लकी ड्रॉ के सभी भाग्यशाली विजेताओं की जानकारी नईदुनिया / नवदुनिया में प्रकाशित की जाएगी। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए भाग्यशाली विजेताओं को उनके द्वारा भरे गए प्रपत्र में दिए गए नाम एवं पते का उचित प्रमाण देना होगा। यह प्रमाण उनका आधार अथवा ड्राइविंग लाइसेंस अथवा राशनकार्ड अथवा बिजली बिल इत्यादि हो सकता है।
किसी भी वास्तविक पुरस्कार की बनावट विज्ञापन में दिखाए गए चित्र से भिन्न हो सकती है। नईदुनिया / नवदुनिया उपहारों के लिए गारंटी का उत्तरदायी नहीं होगा। किसी भी पुरस्कार के बदले नकद धनराशि नहीं दी जाएगी। पुरस्कारों पर लागू टी.डी.एस. की धनराशि नियमानुसार विजेता को वहन करनी होगी। नईदुनिया/ नवदुनिया को सभी प्रविष्टियों के स्वीकार व अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है। नईदुनिया/ नवदुनिया बिना कोई कारण बताए, बिना किसी भी पूर्व सूचना के योजना के नियमों में परिवर्तन/ योजना रद्द/ योजना निरस्त कर सकता है। किसी भी वाद का निबटारा/ निर्णय सम्बंधित क्षेत्र के न्यायालय द्वारा किया जाएगा। किसी भी प्रकार का विवाद होने पर प्रबंधकों का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। इस योजना में नईदुनिया/ नवदुनिया के स्टाफ एवं एजेंट, उनके परिवारजन, तथा उनसे सम्बंधित कोई भी व्यक्ति भाग नहीं ले सकता।
इंदौर संस्करण के पाठक अपने कूपन प्रपत्र निम्न स्थानों पर जमा करें:
नईदुनिया ऑफिस- इंदौर-25 ए 4 थीं मंजिल, विक्रम अर्बेन स्कीम नं. 54, गिरधर महल के पास, विजय नगर. फोन-0731-4711244, 97551 11100
उज्जैन- 37/5, नवकार कॉम्प्लेक्स, द्वितीय तल, क्षपणक मार्ग, पुलिस कंट्रोल रूम के सामने, माधव नगर. फोन: 734-2514344, 99819 95272
देवास-चामुण्डा कॉम्प्लेक्स, तृतीय तल, प्राधिकरण बिल्डिंग, ए.बी. रोड. मो. 96177-89755
धार-179, बसंत विहार कॉलोनी, कलेक्टरेट रोड. मो. 96177-01888
बड़वानी-कोर्ट चौराहा, जिला चिकित्सालय के सामने. मो. 9981995228
खरगोन- प्रथम तल,10-11, जवाहर मार्ग. मो. 9981995228
महू- 876, प्रथम तल, हरिफाटक चौराहा. मो. 9981995227
झाबुआ- द्वितीय तल, रघुनन्दन कॉम्प्लेक्स, राजगढ़ नाका. मो. 9981995227
अलीराजपुर- कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स, सिनेमा चौराहा. मो. 96177-01888
खंडवा- द्वितीय तल, निमाड़ प्लाजा, बड़ा बम. मो. 9752447291
बुरहानपुर- प्रथम तल, स्टेशन रोड, सिंधी बस्ती, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास. मो. 9752447291
रतलाम- 21, गायत्री भवन, डी आर एम ऑफिस के सामने, दो बत्ती चौराहा, डाट पुलिया रोड. मो. 9981994993
मंदसौर-14, नारायण निवास रोड, नयी आबादी. मो. 9981995273
नीमच- गोपावत सदन, बंगला नं. 35, मिडिल स्कूल रोड. मो. 9981995273
शाजापुर-1221/ 13, प्रथम तल, फिल एण्ड फ्लाई पेट्रोल पंप के सामने, ए.बी. रोड. मो.97525-99026
भोपाल संस्करण (नवदुनिया) के पाठक अपने कूपन प्रपत्र निम्न स्थानों पर जमा करें:
नवदुनिया ऑफिस-37 दृष्टि हाउस, प्रेस कॉम्प्लेक्स , एम पी नगर, जोन 1 भोपाल. फ़ोन- 0755 4711000
विदिशा- ओल्ड यूको बैंक बिल्डिंग, नियर सिटी कोतवाली , मेन रोड. फ़ोन-07592406198
सागर-10 सिविल लाइन्स, वी सी बंगलो के सामने, बिहाइंड एक्सिस बैंक. फ़ोन -0758 2223474
होशंगाबाद- कोतवाली बाजार, नियर मनोहर डेयरी, फ़ोन-0757 4251100
बैतूल- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, 27, एल आई जी, कारगिल चौराहा, ओल्ड रोजगार ऑफिस के पास. फ़ोन-0757 4251100
गुना- राधा कॉलोनी, फोन-0754 2259033 बीना-प्रवीण मेडिकल बिल्डिंग, प्रथम तल, खुरई रोड, मैन बाजार. फ़ोन - 07580 270645
रायसेन- नगर पालिका के ऑफिस, पलाश मार्केट. फ़ोन-07482 222050
सीहोर-न्यू बस स्टैंड, संजय ट्रेवल्स के ऊपर, द्वितीय तल. फ़ोन-07562 404017
राजगढ़-खिलचीपुर नाका, ब्रह्माकुमारी आश्रम के पास. फ़ोन-07374 254214
अशोकनगर-महावीर कॉलोनी, फ़ोन-07543 224130
इटारसी-नियर हनुमान मंदिर, छह नंबर गली, फ़ोन-07572 403000
छिंदवाड़ा- प्रेस कॉम्प्लेक्स,गर्ल्स कॉलेज के पास, फ़ोन-07162 245488
हरदा- महाराणा प्रताप कॉलोनी, खेरवाली माता मंदिर के पास, फ़ोन-07577 224008
रायपुर संस्करण के पाठक अपने कूपन प्रपत्र निम्न स्थानों पर जमा करें:
नईदुनिया ऑफिस-रायपुर- होटल बेबीलोन इन के पास, तीसरी मंज़िल, साँई नगर, जेल रोड. फ़ोन : 0771-4711000
जगदलपुर- एस. बी. आई. रोड़, सजावट इलेक्ट्रिक शॉप के पास. फ़ोन : 07782226610
नारायणपुर- मंडी परिसर, फ़ोन : 07781252996
दंतेवाड़ा- गायत्री मंदिर परिसर, मैन रोड. फ़ोन : 07856252656
कांकेर- नया बस स्टैंड परिसर, रजबंधा कॉम्प्लेक्स. फ़ोन : 07868-223444
धमतरी- सपना कॉम्प्लेक्स, पी.डी. नाला के सामने, बस्तर रोड. फ़ोन : 07722232733
महासमुंद- आंबेडकर चौक, बुद्धा विहार गली. फ़ोन : 07723224794
राजनंदगांव- मोती नाथ मंदिर के पास, भारका पारा. फ़ोन : 07744408792
कवर्धा- जिला कबीरधाम, बजरंग चौक, नेशनल फोटो स्टूडियो के ऊपर. फ़ोन : 07741232220
भिलाई- 32, शिव नाथ कॉम्प्लेक्स, यस बैंक के ऊपर, तीसरी मंज़िल, जी.ई. रोड, सुपेला. फ़ोन : 07884050771 / 07884036007
बिलासपुर संस्करण के पाठक अपने कूपन प्रपत्र निम्न स्थानों पर जमा करें:
नईदुनिया ऑफिस- बिलासपुर- महिमा ट्रेड सेंटर, दूसरी मंजिल, श्रीकांत वर्मा मार्ग, 495001 फोन नं. 07752-471100, पी एस एम-8463077720
सरगुजा- (अम्बिकापुर) नईदुनिया, क्षतिज कॉम्प्लेक्स, गोपालपुर चर्च रोड, केदारपुर.- 497001 फोन नं. 07774-223299 मोबाइल ब्यूरो चीफ 9993093733, पी एस एम- 9752598943
जांजगीर-चाम्पा- लिंक रोड के पास, 495668 फोन नं. 07717-222739, 40 मोबाइल ब्यूरो चीफ 9752958949 पी एस एम 9893699962
रायगढ़- गुरूनानक स्कूल रोड आईसेक्ट कम्प्यूटर के पास, कोष्टापारा-496001 फोन नं. 07762-234080 मोबाइल ब्यूरो चीफ 9752493637 पी एस एम 9981190389
जशपुर- गुप्ता लगेज, महाराजा चौक के पास-496331 मोबाइल ब्यूरो चीफ 9752447315 पी एस एम 9617708173
कोरबा- प्रेस कॉम्प्लेक्स, सी-5 ट्रासंपोर्ट नागर-495677 फोन नं. 07759-246313 मोबाइल ब्यूरो चीफ 9752447284 पी एस एम 9752447283.
ग्वालियर संस्करण के पाठक अपने कूपन प्रपत्र निम्न स्थानों पर जमा करें:
नईदुनिया ऑफिस-ग्वालियर-12 सी रामा प्लाजा, कैलाश विहार, सिटी सेंटर. फोन : 0751-4711029 पिन नं. 474001
निहारिका मेडिकल स्टोर, स्टेशन रोड, गोले का मंदिर, ग्वालियर
शिव बुक सेंटर, हजीरा चौराहा, ग्वालियर
श्री रामा किराना स्टोर, बी.एम. 462 बिजली घर के सामने, डीडी नगर, ग्वालियर
डबरा- कन्या विद्यालय के पीछे, कमलेश्वर कॉलोनी, फोन. 07524-225466
दतिया- होलीपुरा मार्ग तिगलिया, खादी भंडार के ऊपर. फोन : 07522-400939
छतरपुर- हाउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स, सिटी हॉस्पिटल चौराहे के सामने. फोन : 07682-243423
टीकमगढ़- झंडा बीड़ी कारखाने के पास कटरा बाजार टीकमगढ़. फोन : 07683-242162
झांसी- हाउस नंबर 1108, नारायण धर्मशाला के पास, सिविल लाइन झोकन बाग. फोन : 0517-2472014
पन्ना- बाम मोहल्ला 07732-254021
भिंड- हाउसिंग कॉलोनी चंदू की तिवरिया, गौरी सरोवर के किनारे, फोन नं. 07534-234501
मुरैना- नागेंद्र भवन, नारायणी वाली गली, नगर निगम के पास, मुरैना, फोन नं. 07532-222111
शिवपुरी- सर्किट हाउस रोड, संतोषी माता मंदिर के पास, फोन नं. 07432-234488
श्योपुर- इंडेन गैस एजेंसी रोड, मुद्गल लॉज के सामने, फोन नं. 07530-220150.
जबलपुर संस्करण के पाठक अपने कूपन प्रपत्र निम्न स्थानों पर जमा करें:
नईदुनिया ऑफिस-जबलपुर- स्कीम नं.-18, ब्लॉक नं.-9, सिविक सेन्टर, मढ़ाताल. फोन: 0761-4711000
शहडोल - सरदार पटैल स्कूल के पास, वॉर्ड नं.-24, स्टेशन रोड, सिंहपुर रोड. फोन-07652-230109
अनूपपुर- मंदाकिनी होटल के सामने, जैतहरी रोड. फोन: 07659-222949
उमरिया- स्टेशन रोड, पुल के पास, पखारी पड़ी के सामने. फोन: 07653-223452
बालाघाट- हरीनंदा कॉम्पलेक्स, कालीपुतली चौक, पुरानी रामगली. फोन: 07632-247499
सिवनी- छोटी पुलिस लाइन. फोन-07692-221711
मण्डला - बस स्टैण्ड के पीछे, रोजगार कार्यालय के पास. फोन-07642-252402
डिण्डौरी- अमरकंटक रोड, वार्ड नं.-07, मेनरोड. फोन: 07644-234290
दमोह- स्टेशन चौराहा के पास, सागर रोड. फोन-07812-226321
कटनी- प्रेमनारायण समाज भवन, बरही रोड. फोन : 07622-254416
सतना- पन्ना नाका, फोन: 07672-223456
रीवा- प्रथम मंजिल, गाँधी कॉम्पलेक्स, प्रकाश चौक. फोन: 07662-254416
नरसिंहपुर- विनोद डेकोरेटर्स के पास, सिंहपुर चौराहा, बजरंग वार्ड. फोन: 07792-235666.