इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पपी को साथ लेकर धार से भागकर इंदौर आई बच्ची को छत्रीपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को सुरक्षित स्वजनों को सौंपा। बच्ची इसलिए भागकर आई थी क्योंकि उसके माता-पिता पपी को छोड़ने की जिद कर रहे थे। इस बात से वह नाराज हो गई और बस में बैठकर इंदौर आ गई। बच्ची ने छह महीने पहले गुल्लक तोड़कर पांच हजार रुपये में लैबराडोर प्रजाति का पपी (श्वान का बच्चा) खरीदा था। बच्ची का मन दिन भर पपी में लगा रहता था, खाना-पीना भी समय से नहीं खाती थी। इसलिए स्वजनों ने बच्ची से पपी को छोड़ने के लिए कहा। इस बात पर बच्ची नाराज हो गई और इंदौर आ गई।
बच्ची गंगवाल बस स्टैंड पर पपी हाथ में लिए रो रही थी, आरक्षक सुल्तान सिंह राणा और जोगेश लश्करी ने देखा तो बच्ची से उसका नाम पूछा। बच्ची ने अपना नाम मोहनी शर्मा बताया। पिता का नाम बसंत शर्मा है। उससे धार से इंदौर आने का कारण पूछा तो बताया कि वह पपी के बगैर नहीं रह सकती और माता-पिता इसे छोड़ने के लिए कह रहे हैं। आरक्षक बच्ची को थाने ले आए। बच्ची से मोबाइल नंबर पूछा और पिता को फोन कर सूचना दी। पुलिस का फोन आते ही माता-पिता घबराकर इंदौर आए और छत्रीपुरा थाने पहुंचे।
मैं सो जाती तो मम्मी पपी को छुड़वा देते
बच्ची ने बताया कि दिन भर उसके साथ रहने पर पिता नाराज होते थे। गंदगी करने पर मां भी डांटती थी। गुरुवार सुबह भी पिता ने डांटा, तभी मां ने कहा कि मोहनी सो जाए तो उसे छुडवा देंगे। यह बात मोहनी ने सुन ली, उसके मन में यह बात बैठ गई। पिता की कपड़े की दुकान है, पिता के जाते ही वह पपी को लेकर घर से निकली और बस स्टैंड पर आकर इंदौर बस में बैठ गई। बस चालक ने किराया भी नहीं लिया।
थाने से फोन गया तब लगी बच्ची की जानकारी
पिता बसंत ने बताया कि उन्हे पता भी नहीं था कि बच्ची कहीं चली गई है। थाने से फोन आया तो उन्होंने पत्नी को फोन कर बच्ची के बारे में बताया। दोनों तुरंत इंदौर आए। पिता ने जब मोहनी के प्रति लगाव देखा तो पुलिस की समझाइश के बाद वे पपी को साथ में रखने के लिए राजी हो गए और बच्ची के साथ घर लेकर गए।
सिपाहियों को इनाम की घोषणा
एसपी महेश चंद जैन ने सिपाहियों द्वारा बच्ची को सुरक्षित स्वजनों को सौंपने और सूझबूझ से काम लेने पर आरक्षक सुल्तान और जोगेश को इनाम की घोषणा की है। अधिकारियों के मुताबिक, छोटी बच्ची के साथ कोई घटना भी घट सकती थी। रोती बच्ची को देखकर सिपाहियों ने बुद्धिमत्ता का परिचय दिया।