Gold and Silver Price in MP: इंदौर सराफा बाजार में सोने की कीमत 175 रुपये और चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़ी
Gold and Silver Price in MP: उज्जैन सराफा बाजार और रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट जानिए यहां।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 07 Jun 2023 09:30:39 AM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Jun 2023 09:37:43 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की नीचे दामों पर छुटपुट लेवाली आने से कामेक्स वायदा में सोने और चांदी उछल गए, वहीं डालर की तुलना में रुपया कमजोर होने से भी बुलियन मार्केट में मजबूती आई है। कामेक्स पर सोना 14 डालर बढ़कर 1964 डालर प्रति औंस और चांदी 6 सेंट बढ़कर 23.68 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।
भारतीय बाजारों में घटते दामों में रुकावट के साथ सोने-चांदी की कीमतों में सुधार रहा। इंदौर में सोना केडबरी 175 रुपये बढ़कर 61425 रु. दस ग्राम व चांदी चौरसा 200 रुपये बढ़कर 71850 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। कामेक्स सोना ऊपर में 1964 नीचे में 1956 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.68 नीचे में 23.42 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
Indore Sarafa Bazar : इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
इंदौर सराफा में सोना केडबरी रवा नकद में 61425 सोना (आरटीजीएस) 61650 सोना (91.60 कैरेट) 56470 रुपये दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 61250 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 71850 चांदी टंच 71950 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72800 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी 71650 रुपये पर बंद हुई थी।
Ratlam Sarafa Bazar : रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 72800, टंच 72900, सोना स्टैंडर्ड 61600, रवा 61550 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।
Ujjain Sarafa Bazar : उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 61550, सोना रवा 61450, चांदी पाट 72200, चांदी टंच 72000, सिक्का 800 रुपये।