Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अमेरिका और वैश्विक बाजारों में महंगाई की चिंता से कीमती धातुओं में सेफ हेवन मांग देखी जा रही है। डालर कमजोर पड़ा है जो सोने को मजबूती दे रहा है। चांदी वायदा भी मजबूत हो रहा है। पिछले सप्ताह सराफा बाजार में भारी उत्तार-चढ़ाव के बाद सोने की कीमतों में अच्छी बढ़त बनी रही। इस सप्ताह के शुरुआत में भी सोने में ज्वेलर्स की अच्छी मांग रहने और विदेशों में मजबूती के संकेत रहने से इंदौर में सोना केडबरी 150 रुपये उछलकर 52600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कामेक्स पर सोना 13 डालर बढ़कर 1858 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी में भी नीचे दामों पर छुटपुट लेवाली निकलने और कम दामों पर बिकावल पीछे हटने के कारण भाव में तेजी रही। इंदौर में चांदी 200 रुपये बढ़कर 63300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1858 नीचे में 1843 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.03 नीचे में 21.73 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
इंदौर में 52600 सोना (आरटीजीएस) 52400 सोना 22 कैरेट (91.60) 48000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 52450 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 63300 चांदी कच्ची 63400 चांदी (आरटीजीएस) 63100 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 63100 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 52700, सोना रवा 52600, चांदी पाट 63400, चांदी टंच 63300, सिक्का 800 रुपये प्रति नग। वहीं उज्जैन में शनिवार को सोना स्टैंडर्ड 52550 रुपये, सोना रवा 52450 रुपये, चांदी पाट 63400 रुपये, चांदी टंच 63300 रुपये, सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतालम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
रतलाम में चांदी चौरसा 63500, टंच 63600, सोना स्टैंडर्ड 52750 रवा 52700 रुपये। शनिवार को रतलाम में चांदी चौरसा 63000 रुपये, चांदी टंच 63100 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 52600 रुपये और सोना रवा 52550 रुपये।(आरटीजीएस भाव)।