Gold and Silver Price in MP : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पिछले तीन दिनों से दोनों महंगी धातुओं की कीमतें धीमी गति से बढ़ रही है। अमेरिका में जाब रिपोर्ट के इंतजार में सोने में मजबूती नजर आई। हालांकि घरेलू बाजार में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण बुधवार तक इंदौर में विदेशी तेजी को सपोर्ट नहीं मिल रहा था। गुरुवार को कामेक्स वायदा में आए जोरदार उछाल के चलते सोने और चांदी की लागत ऊंची बैठने लगी है। इसके चलते इंदौर में भी दोनों धातुओं में तेजी का वातावरण रहा।
कामेक्स पर सोना पांच डालर उछलकर 1775 डालर प्रति औंस और चांदी 16 सेंट बढ़कर 20.17 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसके चलते इंदौर में सोना कैडबरी 250 रुपये बढ़कर 52550 रुपये और चांदी 600 रुपए बढ़कर 59100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि बाजार में ग्राहकी का सपोर्ट कम हैं। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1775 और नीचे में 1752 डालर प्रति औंस तथा चांदी ऊपर में 20.17 एवं नीचे में 19.96 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर के बंद भाव - सोना कैडबरी रवा नकद में 52550 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 53450 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 48950 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 52300 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 59100 रुपये, चांदी कच्ची 59200 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 59000 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 58500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार -
सोना स्टैंडर्ड 52650 रुपये, सोना रवा 52550 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी पाट 59200 रुपये, चांदी टंच 59000 रुपये प्रति किलो। सिक्का 800 रुपये।
रतलाम सराफा बाजार -
चांदी चौरसा 59000 रुपये, टंच 59100 रुपये प्रति किलो, सोना स्टैंडर्ड 53300 रुपये, रवा 53250 रुपये प्रति दस ग्राम। (आरटीजीएस भाव) ।