Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दोनों मूल्यवान धातुओं में ऊंचे दामों पर ग्राहकी का समर्थन नहीं मिलने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना कैडबरी छह डालर घटकर 1924 डालर प्रति औंस रह जाने का प्रभाव भी इंदौर मार्केट में देखा गया। मंगलवार को इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक टूटकर 60575 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी भी आंशिक घटकर 72650 रुपये प्रति किलो रह गई।
हालांकि, कामेक्स पर चांदी में सटोरियों की मजबूत पकड़ रहने के कारण कामेक्स पर चांदी वायदा 23.18 डालर प्रति औंस पर मजबूत रहा। ज्वेलर्स का मानना है कि फिलहाल बाजार में गहनों में कारोबार बेहद सुस्त बना हुआ है। श्राद्धपक्ष के बाद ही बाजार में ग्राहकी का महौल देखने को मिल सकता है। कामेक्स सोना ऊपर में 1924 तथा नीचे में 1918 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.18 व नीचे में 22.95 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 60575 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60525 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55440 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 60600 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 72650 रुपये, चांदी टंच 72850 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72850 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 72700 रुपये पर बंद हुई थी।
सोना स्टैंडर्ड 60625 रुपये तथा सोना रवा 60525 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 72700 रुपये तथा चांदी टंच 72600 रुपये प्रति किलो बोली गई। वहीं सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
सोना स्टैंडर्ड 60600 रुपये तथा सोना रवा 60550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 72800 रुपये तथा चांदी टंच 72900 रुपये प्रति किलो बोली गई।