
Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वैवाहिक सीजन के अभाव और ऊंचे दामों की वजह से सोने के आभूषणों में ग्राहकी फिलहाल थमी हुई है। पिछले दो-दिनों से चल रही सोने में तेजी के कारण ज्वेलर्स भी ऊंचे दामों पर सोना खरीदी में रुचि कम ले रहे हैं। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना सप्ताह के अंतिम कारोबार दिवस में मजबूत होने के बावजूद घरेलू बाजारों में आंशिक गिरावट दर्ज की गई।
इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक घटकर 57750 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं कामेक्स पर सोना 10 डालर उछलकर 1934 डालर प्रति औंस और चांदी नौ सेंट बढ़कर 22.01 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। घरेलू बाजार में चांदी का स्टाक सुगम नहीं होने के कारण विदेशी तेजी से इंदौर में भी तेजी जारी रही। चांदी चोरसा 300 रुपये बढ़कर 66900 और कच्ची चांदी 300 रुपये बढ़कर 67000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। बाजार में अगले सप्ताह से काराबोर छुटपुट रूप से चलने की संभावना है। कामेक्स सोना बढ़कर ऊपर में 1934 तथा नीचे में 1918 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.01 व नीचे में 21.65 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर के बंद भाव - इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 57750 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 59800 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 54775 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 57850 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 66900 रुपये, चांदी कच्ची 67000 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 68250 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 66600 रुपये पर बंद हुई थी।
सोना स्टैंडर्ड 59600 रुपये तथा सोना रवा 59550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 67850 रुपये तथा चांदी टंच 67950 रुपये प्रति किलो बोली गई।