
Gold Price Today in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश के इंदौर सराफा बाजार, रतलाम सराफा बाजार और उज्जैन सराफा बाजार में चांदी के रेट कुछ बढ़े वहीं सोने के रेट में आंशिक रूप से गिरावट दर्ज की गई। घटे दामों पर चांदी में निवेशकों की जोरदार लेवाली निकलने और पर्याप्त स्टाक नहीं होने के कारण कीमतों में तेजी रही। बुधवार को इंदौर में चांदी 451 रुपये बढ़कर 58851 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ज्वेलर्स का कहना है कि आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में वैवाहिक खरीदारी जोरों पर देखने मिलेगी। ऐसे में फिलहाल इसकी कीमतों में मंदी के आसार कम हैं। दूसरी ओर सोने में छुटपुट ग्राहकी के बावजूद आंशिक नरमी रही। सोना केडबरी घटकर 52151 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। आगे सोने में भी मंदी के आसार कम हैं क्योंकि डालर की दर बढ़ने के कारण लगात ऊंची बैठ रही है। इससे मंदी की उम्मीद कम हैं।
बुधवार को शेयर मार्केट बंद होने के साथ ही देश के प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में भी कारोबार नहीं होगा। वहीं फारेक्स मार्केट और कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे। कामेक्स सोना ऊपर में 1674 नीचे में 1648 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 19.77 नीचे में 19.31 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52151 सोना (आरटीजीएस) 52000 सोना (91.60 कैरेट) 47630 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 52200 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 58851 चांदी कच्ची 58900 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 58700 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 58400 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा में सोना केडबरी 52250 सोना रवा 52150 रुपये प्रति दस ग्राम चांदी पाट 58800 चांदी टंच 58700 रुपये प्रति किलो चांदी सिक्का 800 रुपये नग के भाव रहे।
रतलाम सराफा में सोना बिस्कुट 52000 केडबरी 52250 गहनें 22 कैरेट 47630 चांदी चौरसा 58600 चांदी टंच 59000 रुपये।