Gold rate Today MP 18, 22, 24 Carat: इंदौर, रतलाम। यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से मूल्यवान धातु सोना–चांदी के भाव राकेट के समान तेजी से ऊपर जा रहे हैं। इससे उच्च गुणवत्ता और शुद्धता के मामले में देशभर में विख्यात रतलाम के सराफा बाजार में अमसंजस का माहौल बना हुआ है। चांदी फिर से 69 हजार और सोना 53 हजार रुपये के करीब आ गए हैं। कारोबारियों ने आगामी दिनों में भाव में और उछाल आने की संभावना जताई है। सोना–चांदी में तेजी का असर अन्य व्यापारिक कामकाज पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
यूक्रेन–रूस विवाद ने भारत में हर चीज में तेजी ला दी है। सोना–चांदी के साथ खाद्यान्न–तेल में भी लगातार तेजी आ रही है। सराफा व्यवसायी शुभम मूणत ने बताया कि यूक्रेन–रूस विवाद ने कारोबार की चाल बिगाड़ दी है। अत्यधिक तेजी से ग्राहकी पर असर पड़ रहा है। ऊंचे दाम में ग्राहक खरीदी करने में कतरा रहे हैं।
मंगलवार के मुकाबले बुधवार को एक दिन में चांदी में 2300 रुपये किलो और सोने में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। अप्रत्याशित तेजी ने सभी को हैरत में डाल दिया है। आरटीजीएस में चांदी 68600 रुपये प्रतिकिलो और सोना 52900 रुपये प्रति 10 ग्राम बिके।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना स्टेंडर्ड का रेट 52300 रुपये, सोना रवा 52200 रुपये, 22 कैरेट 47900 रुपये, 18 कैरेट 39250 रुपये प्रति दस ग्राम है। चांदी पाट 67600 रुपये और चांदी टंच 67500 रुपय प्रति किलो है। सिक्का का रेट 800 रुपये है। एक दिन पहले उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 51500 रुपये, सोना रवा 51400 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी पाट 66000 रुपये, चांदी टंच 65900 रुपये प्रति किलो और सिक्का 800 रुपये प्रति नग था।
भोपाल सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का रेट 52020 है, 22 कैरेट सोना 47020 रुपये और 18 कैरेट सोना 42020 रुपय प्रति दस ग्राम है।
जबलपुर सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का रेट 53330 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 50663 रुपये है।
रतलाम में सोने का रेट
18 कैरेट गोल्ड : 39675 रुपये
22 कैरेट गोल्ड : 48500 रुपये
24 कैरेट गोल्ड : 52900 रुपये
एक नजर भाव में उतार–चढ़ाव पर
तारीख - चांदी - सोना
2 मार्च - 68600 - 52900
1 मार्च - 66300 - 52200
28 फरवरी - 66400 - 52000
26 फरवरी - 65800 - 51650
25 फरवरी - 67200 - 52300
24 फरवरी - 67600 - 52500
23 फरवरी - 65300 - 51300
22 फरवरी - 65900 - 51800
21 फरवरी - 64800 - 51200
(नोट : आरटीजीएस भाव चांदी प्रति किलो व सोना प्रति 10 ग्राम रुपये में)