Gold Rates in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। चांदी में औद्योगिक मांग एकाएक घट रही है। दरअसल अमेरिका ने चीन के खिलाफ नई सख्ती करते हुए चीन में निर्मित सोलर सेल के आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। चांदी का बड़े पैमाने पर उपयोग सोलर सेल बनाने में होता है। इससे दक्षिण एशिया में चांदी की औद्योगिक मांग भी घटेगी।
अमेरिकी कदम के असर से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट कामेक्स पर चांदी 108 सेंट घटकर 29.80 डालर प्रति औंस के करीब कारोबार करती देखी गई। इससे इंदौर मार्केट में चांदी 400 रुपये टूटकर 86800 रुपये प्रति किलो रह गई। ज्वेलर्स का मानना है कि चीन अपने स्तर पर चांदी की मांग को बढ़ावा देगा। शिनजियांग में सबसे बड़ा सौर पार्क बनाया जा रहा है।
दूसरी ओर सोने मे भी कारोबार बेहद कमजोर रहा। कामेक्स पर सोना 11 डालर टूटकर 2341 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते इंदौर मार्केट में भी सोना केडबरी नकद में 350 रुपये घटकर 72100 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
कामेक्स पर सोना वायदा 2341 डालर तक जाने के बाद 2332 डालर और नीचे में 2325 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 29.80 डालर तक जाने के बाद 29.56 डालर और नीचे में 29.38 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।
इंदौर सराफा में सोना केडबरी रवा नकद में 72100 सोना (आरटीजीएस) 73700 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 67500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 72450 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 86800 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 90100 चांदी टंच 86900 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 950 रुपये प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 87200 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 72150, सोना रवा 72050, चांदी पाट 86900, चांदी टंच 86800, सिक्का 800 रुपये।
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 89300, टंच 89400, सोना स्टैंडर्ड 73700 रवा 73650 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।