Gold Rates in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शनिवार को भारतीय सराफा बाजार में भाव घटाकर खोले गए। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर रात सटोरियों की मुनाफावूसली की बिकवाली देखी गई। बिकवाली के दबाव से कामेक्स पर सोना और चांदी वायदा टूटकर बंद हुए।
सोना 20 डालर घटकर 2327 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 99 सेंट घटकर 30.29 डालर प्रति औंस रह गई। शनिवार को इंदौर में सोना केडबरी 150 रुपये टूटकर 72450 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 700 रुपये घटकर 88000 रुपये प्रति किलो रह गई।
दोनों धातुओं के दाम रिकार्ड स्तरों से नीचे आ गए हैं, लेकिन अभी भी वे ऊंचे ही माने जा रहे हैं। विश्लेषकों को अगले 12 महीनों में कीमतों में वृद्धि की उम्मीद है। एएनजेड बैंक ने हाल ही में एक नोट में कहा कि अमेरिकी डालर में नए सिरे से कमजोरी और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के बीच सोने की कीमतों ने अपनी ऊपर की गति को बनाए रखा है।
विश्लेषकों का कहना है भू-राजनीतिक जोखिमों ने सुरक्षित ठिकानों की मांग को बढ़ावा देना जारी रखा, 2024 की पहली तिमाही में चीन में सोने की मांग में आश्चर्यजनक वृद्धि ने कीमतों में वृद्धि में काफी हद तक योगदान दिया।
इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी रवा नकद में 72450 सोना (आरटीजीएस) 73800 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 67500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 72600 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 88000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 92000 चांदी टंच 88100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 950 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी चौरसा नकद 88700 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 72550, सोना रवा 72450, चांदी पाट 88200, चांदी टंच 88000, सिक्का 800 रुपये।
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 91500, टंच 91600, सोना स्टैंडर्ड 73900 रवा 73850 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।