Gold Silver Price in MP Today: इंदौर सराफा बाजार सहित रतलाम व उज्जैन में क्या है सोने-चांदी के भाव जाने यहां
औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी में 200 रुपये की तेजी, सोना स्थिर। भारतीय बाजारों में ऊंचे दामों पर सोने की डिमांड बेहद सुस्त है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 11 Apr 2024 09:12:48 AM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Apr 2024 10:57:31 AM (IST)
सोने-चांदी के भावHighLights
- चांदी में उपभोक्ता और औद्योगिक मांग का दबाव बढ़ने के कारण कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा।
- इंदौर मार्केट में चांदी चौरसा नकद में 200 रुपये बढ़कर 80600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
- भारतीय बाजारों में ऊंचे दामों पर सोने की डिमांड बेहद सुस्त है।
Gold Silver Price in MP Today: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। चांदी में उपभोक्ता और औद्योगिक मांग का दबाव बढ़ने के कारण कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। बुधवार को इंदौर मार्केट में चांदी चौरसा नकद में 200 रुपये बढ़कर 80600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में भी चांदी वायदा 11 सेंट बढ़कर 28.28 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई, वहीं कामेक्स पर सोना वायदा घटकर 2360 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इधर, भारतीय बाजारों में ऊंचे दामों पर सोने की डिमांड बेहद सुस्त है। इसके चलते बुधवार को
सोना केडबरी नकद 73000 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा जबकि आरटीजीएस के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। वायदा व्यापारियों ने इस साल फेडरल रिजर्व दर में कटौती की अपनी उम्मीदों को घटाकर अक्टूबर के बाद से सबसे निचले स्तर पर ला दिया है, जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जारी मजबूती को दर्शाता है।
इसके अलावा, सीएमई समूह के आंकड़ों के अनुसार, जून में पहली 25 आधार अंक की कटौती की संभावना घटकर 49 प्रतिशत हो गई, जो एक सप्ताह पहले 57 प्रतिशत थी। चीन में, शंघाई सोना एक्सचेंज ने कुछ चांदी वायदा अनुबंधों के लिए मार्जिन आवश्यकताओं को 10 फीसद से बढ़ाकर 12 फीसद करने की घोषणा की, जो 9 अप्रैल को निपटान से प्रभावी होगी।
इसके अतिरिक्त, कुछ
चांदी वायदा अनुबंधों के लिए व्यापार सीमा 9 फीसद से बढ़ाकर 11 फीसद कर दी जाएगी। कामेक्स सोना ऊपर में 2360 नीचे में 2344 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 28.28 नीचे में 27.93 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
Indore Sarafa Bazar: इंदौर के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 73000 सोना (आरटीजीएस) 73800 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 67650 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 73000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 80600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 84000 चांदी टंच 80700 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 80400रुपये पर बंद हुई थी।
Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 83700, टंच 83800, सोना स्टैंडर्ड 73900 रवा 73850 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।
Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 73100, सोना रवा 73000, चांदी पाट 80800, चांदी टंच 80700, सिक्का 800।