6 खिलाड़ी दुलीप ट्राफी टीम में शामिल
2 खिलाड़ी दुलीप ट्राफी के लिए स्टैंड बाय में शामिल
1 खिलाड़ी एशिया कप के लिए भारतीय टीम में
1 खिलाड़ी काे एशिया कप के लिए बताैर स्टैंड बाय बुलावा
1 खिलाड़ी इंडिया–ए टीम में शामिल
कपीश दुबे, इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश का क्रिकेट इन दिनाें अपने स्वर्णिम दाैर से गुजर रहा है। इतिहास में पहली बार रणजी ट्राफी जीतने के बाद मप्र के खिलाड़ी चयनकर्ताओं की आंखाें का तारा बने हुए हैं। प्रदेश के 11 खिलाड़ी भारतीय टीम से लेकर विभिन्न टीमाें में चुने गए हैं। मप्र के इतिहास में यह पहली बार है जब एक साथ इतने खिलाड़ी विभिन्न स्तर की टीमाें में चुने गए हाें।
मध्य प्रदेश ने जून में बेंगलुरू में रणजी ट्राफी के फाइनल में मजबूत मुंबई काे हराकर पहली बार खिताब जीता था। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान फिलहाल भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में उन्हाेंने प्रभावी प्रदर्शन किया था। अब वे एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जहां चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भी भिड़ंत हाेना है। एशिया कप के लिए मप्र के रीवा निवासी तेज गेंदबाज कुलदीप सेन काे भी बीसीसीआइ से बताैर स्टैंडबाय बुलावा आया है।
मप्र की रणजी ट्राफी जीत में अहम याेगदान देने वाले रजत पाटीदार काे भारत–ए टीम में चुना गया है। भारत–ए टीम का सामना न्यूजीलैंड–ए टीम से हाेना है। यह सीरीज बेंगलुरू में खेली जाएगी। रजत ने बताया कि मुझे भारत–ए टीम में चुने जाने की आधिकारिक सूचना मिल गई है। 27 काे बेंगलुरू जाना है। मुझे खुशी है कि अच्छे प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की निगाह है। अब यहां बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम में स्थान बनाने की काेशिश करूंगा।
इसके अलावा मध्य प्रदेश के छह खिलाडि़याें काे दलीप ट्राफी के लिए मध्य क्षेत्र टीम में शामिल किया गया है। टीम में इंदाैर के बल्लेबाज शुभम शर्मा काे उपकप्तान बनाया गया है। विकेट कीपर हिमांशु मंत्री (शहडाेल), बल्लेबाज यश दुबे (नर्मदापुरम), तेज गेंदबाज गाैरव यादव (इंदाैर), हरफनमाैला वेंकटेश अय्यर (इंदाैर) और सि्पनर कुमार कार्तिकेय सिंह (शहडाेल) भी टीम में शामिल हैं।
इनके अलावा दाे अन्य खिलाड़ी तेज गेंदबाज पुनीत दाते (भाेपाल) और हरफनमाैला सारांश जैन (इंदाैर) बताैर स्टैंड बाय टीम में शामिल हैं। मप्र क्रिकेट संगठन के सचिव संजीव राव ने कहा– प्रदेश के 11 खिलाड़ी विभिन्न टीमाें में चयनित हाेना मध्य प्रदेश क्रिकेट का स्वर्णिमकाल है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। हम आगे भी यही क्रम कायम रखने के लिए मेहनत कर रहे हैं। मप्र टीम की रणजी ट्राफी में जीत के बाद सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बलि्क प्रदेश के काेच भी देशभर में चर्चा में हैं। घरेलू क्रिकेट में चंद्रकांत पंडित की ख्याति पुरानी है, लेकिन अब आइपीएल की टीम काेलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें अनुबंधित किया है।
इनका कहना है
इससे पहले कभी इतने खिलाड़ी एक साथ टीमाें में नहीं चुने गए। हाेलकर क्रिकेट टीम के दाैर में भी तीन–चार खिलाड़ी ही भारतीय टीम में एक साथ खेलते थे। हालांकि तब से अब की तुलना ठीक नहीं क्याेंकि तब साल में तीन माह क्रिकेट हाेता था, सिर्फ टेस्ट प्रारूप था और कई सालाें में एक सीरीज हाेती थी। अब सालभर क्रिकेट हाेता है और तीन प्रारूप हैं। हालांकि रणजी ट्राफी जीतने से प्रदेश के क्रिकेट का नाम हुआ है। प्रदेश के खिलाडि़याें काे उनकी मेहनत का परिणाम मिल रहा है। सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चयन काे सार्थक करेंगे।
–संजय जगदाले (पूर्व सचिव, बीसीसीआइ)