Good Luck: अब फिल्मों में अभिनय या डायलाग फिल्मी नहीं बल्कि स्वाभाविक होते हैं, इंदौर में बोलें अभिनेता ब्रजेंद्र काला
Good Luck: फिल्म गुड लक के प्रमोशन के लिए आए अभिनेता ब्रजेंद्र काला ने कही मन की बात।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 02:02:36 PM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Mar 2024 02:02:36 PM (IST)
फिल्म गुड लक के प्रमोशन के लिए आए आजाद जैन, मल्टी माथुर, प्रखर श्रीवास्तव और ख्यात अभिनेता ब्रजेंद्र काला।Good Luck: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर । जिस कलाकार को काम करना आता है, उसे फिर इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके साथी कलाकार कौन हैं, किस स्थान पर शूटिंग हो रही है, परिस्थिति क्या है आदि। उसे तो बस अपना काम अच्छी तरह करना है। मुझे भी जब नए कलाकारों के साथ उज्जैन में यह फिल्म करने का मौका मिला, तो परेशानी नहीं हुई। हां, इतना जरूर है कि आज के दौर में अपनी फिल्म के प्रचार का तरीका बदल गया है। पहले बड़े-बड़े होर्डिंग लगते थे, किंतु अब इंटरनेट मीडिया या लोगों के बीच में पहुंचना ही प्रचार का जरिया रह गया है। नेता तो सब जगह यहां तक कि होर्डिंग से लेकर किसी उत्पाद के विज्ञापन तक में नजर आ रहे हैं, मगर हम अभिनेताओं के लिए अब इंटरनेट मीडिया ही रह गया है।
यह बात अभिनेता ब्रजेंद्र काला ने शुक्रवार को मीडिया से हुई चर्चा में कही।
उज्जैन में फिल्माई गई फिल्म गुड लक के प्रमोशन के लिए ब्रजेंद्र फिल्म की मुख्य नायिका मालती माथुर, लेखक व निर्देशक प्रखर श्रीवास्तव तथा निर्माता व अभिनेता डा. आजाद जैन के साथ इंदौर आए थे। चर्चा के दौरान ब्रजेंद्र ने कहा कि पहले और अब में फिल्मों में बहुत बदलाव आ गया है।
पहले ख्यात अभिनेता जिस तरह फिल्मी अंदाज में संवाद बोलते थे, उसे खूब तवज्जो दी जाती थी, किंतु अब यदि वैसी ही संवाद अदायगी हो तो दर्शक पसंद नहीं करेंगे। अब संवाद इस तरह बोले जाते हैं जो स्वाभाविक लगें। फिल्म की नायिका 80 वर्षीय मालती माथुर हैं।
इस
फिल्म के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली इस वरिष्ठ कलाकार का कहना है कि अब अभिनय को लेकर दौर बदल रहा है। मुझे युवा अवस्था में किसी फिल्म में मुख्य किरदार निभाने का मौका नहीं मिला, लेकिन उम्र के इस पड़ाव में न केवल यह मौका मिला बल्कि और भी ज्यादा काम मिलने लगा है।