Budget 2021 Indore: इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर सरकार ने दिया ज्यादा बल
Budget 2021 Indore: आइसीएसआइ के इंदौर चैप्टर द्वारा बजट- 2021 पर परिचर्चा का आयोजन।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sun, 07 Feb 2021 12:37:23 PM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Feb 2021 12:37:22 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Budget 2021 Indore। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआइ) के इंदौर चैप्टर द्वारा बजट- 2021 पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस विपुल गोयल ने बताया की इस प्रोग्राम में पीएमबी गुजराती कॉमर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कमलेश भंडारी, सीए शैलेन्द्र पोरवाल एवं सीएस अनुराग गंगराड़े ने सदस्यों को बजट- 2021 के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। सीएस गोयल ने कहा की इस बार इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर सरकार ने ज्यादा बल दिया है। इसमें कंपनी सचिवों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेगी। इस दौरान सभी वक्ताअों ने बजट की खूबियों को सामने रखा।
कोई नया कर नहीं लगाया
डॉ. कमलेश भंडारी ने बजट में 'हर घर जल योजना' को सबसे बेहतर बताया एवं कहा कि हर नजर में इस बार का बजट सबसे अच्छा बजट है। कोरोना काल की मंदी के बावजूद सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया एवं इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर दिया। सीए शैलेन्द्र पोरवाल ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर में आए नए बदलावों की जानकारी दी। इससे फेसलेस अपील व जीएसटी में आए बदलाव के बारे में बताया। सीएस अनुराग गंगराड़े ने सेशन का संचालन किया। प्रोग्राम संचालन सीएस शिवम बघेल ने किया। कार्यक्रम में इंदौर चैप्टर की सचिव सीएस सौम्या शर्मा, वाइस चेयरमैन सीएस कमलेश पुरविया सहित कई कंपनी सचिव भी उपस्थित थे।