GST Raid Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर के मोबाइल और मोबाइल-इलेक्ट्रानिक एसेसरीज कारोबारियों के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी की छापेमार कार्रवाई की है। विभाग की एंटी इवेजन विंग ए और बी संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दे रही है। 60 से ज्यादा अधिकारियों की टीम जांच में जुटी है। विभाग की टीमों ने जेल रोड, एमजी रोड, एबी रोड स्थित आर्बिट माल, बैराठी कालोनी स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। वसुंधरा इंफोकाम और सहयोगी फर्म कार्रवाई के केंद्र में है। विभाग की टीमें कारोबारी के दुकान, गोदामों के साथ घरों पर भी जांच के लिए पहुंची है।
विभाग की टीमें कुल 11 स्थानों पर जांच कर रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अंडर बिलिंग, बिना बिल माल बेचने के साथ कर चोरी की आशंका में जांच की जा रही है। विभाग के अनुसार, इंदौर के साथ प्रदेश के अन्य शहरों में भी इलेक्ट्रानिक कारोबारी भी जांच के दायरे में आए हैं। जांच गुरुवार दिनभर जारी रही। रात साढ़े आठ बजे तक विभागीय अफसर दस्तावेजों की जांच और स्टाक के मिलान में जुटे रहे। बीते वर्षों के व्यापार और बिक्री का हिसाब भी मांगा जा रहा है। जांच शुक्रवार को भी जारी रहेगी।
लोहा मंडी-बायपास पर गाड़ियों की जांच
इधर विभाग के उड़नदस्तों ने शहर में अलग-अलग जगहों पर गाड़ियों की जांच भी शुरू की है। बायपास के साथ लोहा मंडी और ट्रांसपोर्ट नगर में विभागीय उड़नदस्तों ने माल ले जा रहे ट्रकों व कंटेनरों को रुकवा कर जांच की। इस दौरान अन्य प्रदेशों से माल लाने वाली गाड़ियों पर विभाग की खासी निगाह रही। विभागीय टीमों में तीन ट्रकों को विस्तृत जांच के लिए कब्जे में लेकर अफीम गोदाम पहुंचाया है।