Happy Gudi Padwa 2021: आज गुड़ी पड़वा के साथ हिंदू नव संवत्सर 2078 का शुभारंभ हो गया है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार लोग सावधानी पूर्वक त्योहार घर में ही मना रहे हैं। ऐसे में सभी एक-दूसरे को मैसेज के माध्यम से गुड़ी पड़वा नव संवत्सर की बधाई दे रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए गुड़ी पड़वा के बधाई और शुभकामना संदेश लाए हैं, जिन्हें आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें गुड़ी पड़वा की बधाई दे सकते हैं। फिर से फैल रहे कोरोना संक्रमण इस समय में हमारा आपसे निवेदन है त्योहार घर पर ही मनाएं और अपने घर में 45 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों को कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।
बड़ों का करो सम्मान, बच्चों को दो प्यार
इस संकल्प के साथ मनाओ गुड़ी पड़वा का त्यौहार।
Happy Gudi Padwa 2021
आई है बहार, नाचें हम और तुम
पास आए खुशियां और दूर जाए गम
प्रकृति की सुंदर लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई
Happy Gudi Padwa 2021
हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा, एवं चैत्र नवरात्र की हार्दिक बधाई।
गुड़ी पड़वा और नववर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लाए।
Happy Gudi Padwa 2021
नवदुर्गा के आगमन से सजता है नया साल
गुड़ी के त्योहार से खिलता है नया साल
कोयल गाती है नए साल का मल्हार
संगीतमय हो जाता है सारा संसार
चैत्र की शुरुआत से होती है नई शुरुआत
यही है हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ
Happy Gudi Padwa 2021
मधुर संगीत सा आपका साल खिले
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले।
दिया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व
ऐसे ही रोशन रहे आपका नव वर्ष।
Happy Gudi Padwa 2021
पिछली यादें गठरी में बांधकर
करें नए वर्ष का इंतजार।
लाएं खुशियों की बारात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से नई शुरुआत
Happy Gudi Padwa 2021
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां
मीठी पोरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजे सिंदूरी रंग की सौगात
आसामान में हर तरफ पंतगों की बारात
सभी का शुभ हो नववर्ष और गुड़ी पड़वा इस बार।
Happy Gudi Padwa 2021