Happy New Year 2021: इंदौर। रात के 12 बजते ही खजराना गणेश मंदिर का प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में उमड़े भक्तों की मौजूदगी में महाआरती के साथ नव वर्ष 2021 का स्वागत किया गया।
Happy New Year 2021: रात 12 बजे हुई खजराना गणेश की महाआरती, नए साल के स्वागत में उमड़े भक्त#happynewyear #indorenews #khajranaganeshhttps://t.co/NKf3Y5Wdjn pic.twitter.com/CZEV1ncADf
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 31, 2020
वर्ष के अंतिम दिन भी सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों के लिए पहुंचने लगे थे। मंदिर परिसर में दिनभर उत्सवी माहौल नजर आया। कोरोना संक्रमण के बीच मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए जगह जगह बोर्ड लगाए हैं। इनमें शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के प्रति सचेत किया गया है।
मंंदिर में रात 12 बजे की महाआरती से पहले ही श्रद्धालु जमा हो गए थे। जयकारों के बीच जैसे ही घड़ी ने रात के 12 बजाए मंदिर जय गणेश के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद तालियों और जयकारों के बीच महाआरती की गई।
एक जनवरी को भी मंदिर में वन वे प्रवेश व्यवस्था रहेगी। भक्तों को कालिका मंदिर की ओर से प्रवेश दिया जाएगा और गणेशपुरी मार्ग की ओर निकासी होगी।
भक्तों की सुविधा के लिए खजराना मंदिर आज रात भर खुला रहेगा। मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं। #INDORE #KHAJRANAGANESHhttps://t.co/NKf3Y5Wdjn pic.twitter.com/ckHoFbY6Lg
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 31, 2020
भक्तों की सुविधा के लिए खजराना मंदिर आज रात भर खुला रहेगा। मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं। शहर के अन्य मंदिरों में भी रात को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। अन्नपूर्णा मंदिर रात दस बजे तक और रणजीत हनुमान मंदिर रात 11बजे तक भक्तों के लिए खुला रहा। फोटो - वीडियो : राजू पवार