CISCE Board में इंदौर से हार्दिक पाटीदार ने किया टॉप, जिले में इन स्कूलों का परिणाम 99 फीसदी
बेहतर अंक लाने वाले अधिकांश परीक्षार्थियों ने स्कूल और घर पर ही सेल्फ स्टडी की। पालकों ने भी बच्चों को बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित किया।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 06 May 2024 08:07:15 PM (IST)
Updated Date: Mon, 06 May 2024 08:11:38 PM (IST)
बेहतर अंक लाने वाले अधिकांश परीक्षार्थियों ने स्कूल और घर पर ही सेल्फ स्टडी की। पालकों ने भी बच्चों को बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित किया।HighLights
- 12वीं में गणित संकाय में श्रवि बंसल ने 97.5 फीसदी अंक प्राप्त किए
- 12वीं पास कर चुके परीक्षार्थियों ने अब इंजीनियर और डाक्टर बनने की इच्छा जताई है।
- स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, गत वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर परिणाम आए है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। इंदौर जिले के छह स्कूलों से विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। दोनों कक्षाओं में की परीक्षा में करीब 800 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
जिले में इन स्कूलों का परिणाम 99 फीसदी रहा है। 12वीं के गणित संकाय में टापर श्रवि बंसल को 97.5 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। 10वीं में विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन रहा है, जिसमें हार्दिक पाटीदार को 98.6 फीसदी अंक आए हैं।
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, गत वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर परिणाम आए है। 12वीं पास कर चुके परीक्षार्थियों ने अब इंजीनियर और डाक्टर बनने की इच्छा जताई है। विद्यार्थियों के मुताबिक, प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाई थी।
![naidunia_image]()
बेहतर अंक लाने वाले अधिकांश परीक्षार्थियों ने स्कूल और घर पर ही सेल्फ स्टडी की। पालकों ने भी बच्चों को बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित किया।
मप्र-छग. सीआइएसई ऐसोसिएशन की अध्यक्ष डा. भावना चेलावत ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर आया है। मप्र में ओवरआल 99 फीसदी परिणाम रहा है।