Health Indore News: खजराना में आज से शुरू होगा माथुर मोहल्ला क्लिनिक
अहमद नगर में खोला जा रहा मोहल्ला क्लिनिक प्रतिदिन सुबह 10 से एक बजे तक खुला रहेगा।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Tue, 24 Aug 2021 09:14:56 AM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Aug 2021 09:14:56 AM (IST)

इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि, Health Indore News। शहरवासियों को कई सौगात दे चुके वरिष्ठ समाजसेवी आनंद मोहन माथुर के नाम से शहर के खजराना क्षेत्र में मंगलवार से मोहल्ला क्लिनिक खुलने जा रहा है। अहमद नगर मस्जिद के पास शुरू हो रहे इस मोहल्ला क्लिनिक का उदघाटन सुबह 10.30 बजे होगा। यहां वरिष्ठ डॉक्टर नियमित रूप से अपनी सेवाएं देंगे। नाममात्र शुल्क पर आम आदमी विशेषज्ञों की सेवाएं भी प्राप्त कर सकेंगे।
आनंद मोहन माथुर की आयु के 95 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर शुरू किए जा रहे इस मोहल्ला क्लिनिक के बारे में बताते हुए डॉ. राहुल माथुर और पूर्व उप महाधिवक्ता अभिनव धनोतकर ने बताया कि खजराना क्षेत्र के अहमद नगर में मस्जिद के पास शुरू किए जा रहे इस मोहल्ला क्लिनिक के बाद शहर की अन्य गरीब एवं पिछड़ी बस्तियों में भी इसी तरह के मोहल्ला क्लिनिक शुरू करने की योजना है। इन क्लिनिकों पर शहर के वरिष्ठ चिकित्सको की सेवाएं लेने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल एमजीएम मेडिकल कालेज के पूर्व डीन, सर्जरी विभागाध्यक्ष यूरोलाजिस्ट प्रोफेसर आरके माथुर यूरोलॉजी एवं सर्जरी रोग, युनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलीम अख्तर अपनी सेवाएं निशुल्क देंगे। इसके अलावा मनोरोग चिकित्सक, महिला रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग व अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ समय समय पर अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे।
मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि शहरवासियों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जा सके। अहमद नगर में खोला जा रहा मोहल्ला क्लिनिक प्रतिदिन सुबह 10 से एक बजे तक खुला रहेगा। यहां डा एसके खान नियमित रूप से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।