![naidunia_image]()
यह बात एमडी मेडिसिन और असिस्टेंट प्रोफेसर
एमजीएम मेडिकल कालेज डा. वैभव यादव ने कहीं। वे बुधवार को नईदुनिया के हेलो डाक्टर कार्यक्रम में बदलते मौसम और वायरल रोग की समस्याएं और समाधान के बारे में पाठकों के सवालों के जवाब दे रहे थे। डा. यादव ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों और हार्ट, किडनी, लिवर की बीमारी से ग्रसित मरीजों को हर वर्ष
इंफ्लूएंजा वैक्सीन लगवाना चाहिए। वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम और पौष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए।
पाठकों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जवाब.....
सवाल- ठंड में कई बार बुखार के बाद जकड़न होती है। क्या यह गठिया रोग से संबंधित है? - अमन, इंदौर
जवाब- कुछ गठिया बुखार के बाद हो सकता है। यदि तीन से छह माह तक अधिक दर्द की समस्या बनी हुई है तो गठिया हो सकता है। इसके लिए विशेषज्ञ से परामर्श लें।
सवाल- इस मौसम में सिर और हाथ-पैर दर्द क्यों करते हैं? - राजेश अग्रवाल, देवास, अनिल कुछालिया, गुमास्ता नगर
जवाब- इस समय वायरल की संभावना अधिक है। यदि थोड़ी परेशानी हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। खानपान में खटाई कम करं, ठंडा पानी पीने से बचें।
सवाल- मेरे कूल्हे में सुई की तरह चुभन होती है। उठने-बैठने में भी परेशानी होने लगती है। - वेदप्रताप आर्य, इंदौर
जवाब- यह गठिया की बीमारी हो सकती है। इसके लिए एक बार विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। ताकि किन कारणों से यह हो रहा है, इसका पता चल सके।
सवाल- कोविड के पहले चार-पांच दिन में बुखार ठीक हो जाता था, लेकिन अब 10-12 दिन लग जाते हैं। - शिवप्रकाश, पालदा, असलम दुलावत, खरसोद कलां
जवाब- अभी स्वस्थ होने में मरीजों को समय लग रहा है। सर्दी, खांसी इस मौसम में सामान्य है। सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो विशेषज्ञ की सलाह से इसका इलाज करवाना चाहिए।
सवाल- क्या सर्दी, खांसी, जुकाम से बचाव के लिए कोई वैक्सीन है? - विशाल राठौर, इंदौर
जवाब- यदि आपकी उम्र 65 वर्ष है या फिर कोई गंभीर बीमारी है तो इंफ्लूएंजा वैक्सीन लगवाना चाहिए। अभी कई तरह के वायरस हो रहे हैं। वहीं यदि एलर्जी की परेशानी हो तो जांच करवाना लेना चाहिए।
सवाल- मेरा 17 वर्ष का बेटा है। उसे बार-बार सर्दी-खांसी होती है। क्या करें? - सोनी यादव, इंदौर
जवाब- एक बार एलर्जी की जांच करवानी चाहिए। उसे मास्क लगाने और बार-बार धोने की आदत भी बनाना चाहिए।
सवाल- सर्दी-खांसी तो नहीं है, लेकिन कफ की समस्या बनी रहती है। क्या करें? - ओमप्रकाश नाईक, तुलसी नगर, राजेंद्र जैन(इंदौर)
जवाब- इसके लिए दिनभर में तीन बार गर्म पानी से गरारे करना चाहिए। इससे फायदा मिल सकता है।